scorecardresearch
 

सर्वे: अगला पीएम कौन? 54 फीसदी ने कहा 'नमो-नमो', जानें- केजरीवाल को कितने मिले वोट

इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें सवाल पूछा गया था कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों, तो जनता अगले प्रधानमंत्री के तौर पर किसे पसंद करेगी? सर्वे में सामने आया कि 51.2 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर सहमति जताई, जबकि 24.9 फीसदी लोगों की पसंद राहुल गांधी हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल
पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल

इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें सवाल पूछा गया था कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों, तो जनता अगले प्रधानमंत्री के तौर पर किसे पसंद करेगी? सर्वे में सामने आया कि 51.2 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर सहमति जताई, जबकि 24.9 फीसदी लोगों की पसंद राहुल गांधी हैं. ममता बनर्जी को 4.8 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं, जबकि 2.1 फीसदी लोगों ने अमित शाह और 1.2 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया.
 

Advertisement

MOTN के सर्वे में पूछा गया कि अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन है? इस सवाल के जवाब में 50.7 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया. जबकि 10.3 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी का नाम लिया. 13.6 फीसदी लोगों की पसंद मनमोहन सिंह हैं, 5.2 फीसदी लोगों ने जवाहरलाल नेहरू तो 11.8 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया है.


पीएम मोदी के कामकाज को लेकर लोगों की राय

मूड ऑफ द नेशन सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया. 36.1 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का कामकाज को बहुत अच्छा बताया. जबकि 25.7 फीसदी लोगों ने अच्छा, 15.8 फीसदी लोगों ने औसत, 8.3 फीसदी लोगों ने खराब और 12.8 फीसदी लोगों ने बहुत खराब बताया.

कितने लोगों से ली गई राय?

Advertisement

MOTN सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा किया गया है. ये सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया है, जिसमें भारत की सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई. इसके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की राय भी जानी. MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement