भारत और चीन के बीच तीन साल पहले (2020) गलवान में हुई झड़प के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दो और झड़पें हुई थीं. इस बात का खुलासा भारतीय सेना के एक कार्यक्रम में हुआ है, जिसमें वीर जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा था.
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सेना की पश्चिमी कमान ने एक अलंकरण समारोह (investiture ceremony) का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान पढ़े गए प्रशस्ति पत्र से सामने आया कि LAC पर भारतीय सैनिकों और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच गलवान के अलावा भी झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
पश्चिमी कमांड ने अपलोड किया Video
बता दें कि सेना की पश्चिमी कमांड ने अपने यूट्यूब चैनल पर 13 जनवरी के एक समारोह का वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में ही वीरता पुरस्कार को लेकर टिप्पणी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि भारत और चीन के बीच झड़प की घटनाएं सितंबर 2021 और नवंबर 2022 में हुई थीं. हालांकि, अब इस वीडियो को हटा दिया गया है. सेना की इस कमांड का मुख्यालय चंडीमंदिर में है. इस मसले पर अब तक सेना की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
तवांग सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश
जून 2020 में गलवान घाटी में झड़प के बाद भारतीय सेना 3,488 किमी लंबे LAC पर हाई लेवल जंग की तैयारी किए हुए है. इसके बाद अब सामने आया है कि पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा (गलवान) पर हुई इस झड़प के बाद भी झड़पें होती रही हैं. चीनी सैनिक इससे पहले 9 दिसंबर 2022 को भी तवांग सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं.
रक्षा मंत्री ने संसद में दिया था जवाब
चीनी घुसपैठ की घटना के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में PLA के सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. चीन के इस दुस्साहस का जवाब देने वाले सैनिकों की टीम का हिस्सा रहे कई भारतीय सैनिकों को भी वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
क्या हुआ था गलवान में?
साल 2020 में 15-16 जून की रात में भारतीय और चीनी सेना के बीच गलवान घाटी में LAC पर हिंसक झड़प हुई थी. भारत की तरफ से इस झड़प में एक कमांडर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. हालांकि, चीन के कितने सैनिक मारे गए, इसे लेकर चीन ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. भारत की तरफ से दावा किया गया कि इस झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं. बाद में चीन ने कहा कि उसके 4 सैनिक गलवान में मारे गए थे.