scorecardresearch
 

गुरुग्राम: कोरियाई रेस्तरां में बीफ परोसने की खबर से मचा बवाल, प्रशासन ने जांच के लिए भेजे मांस के सैंपल

गुरुग्राम के एक कोरियाई रेस्तरां में कथित तौर पर गोमांस परोसने को लेकर बवाल मचा हुआ है. हिंदू संगठन ने इसे लेकर गुरुग्राम पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने 4 कोरियाई रेस्तरां से मांस के सैंपल लिए हैं.

Advertisement
X
गुरुग्राम केरेस्तरां में बीफ परोसे जाने की खबर से मचा बवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुरुग्राम केरेस्तरां में बीफ परोसे जाने की खबर से मचा बवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुरुग्राम के एक रेस्तरां में कथित रूप से गोमांस (Beef) परोसने को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक हिन्दू संगठन ने कथित तौर पर कोरियाई रेस्तरां में बीफ परोसने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद बुधवार को पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की एक संयुक्त टीम ने सेक्टर 53 में चल रहे एक कोरियाई रेस्तरां में परोसे गए मांस के दो सैंपल लिए.

Advertisement

रेस्तरां के लिए गए सैंपल

हिंदू संगठनों ने कुछ भोजनालयों पर गोमांस बेचने का आरोप लगाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार देर रात सेक्टर 53 क्षेत्र से तीन अन्य कोरियाई रेस्तरां से मांस के नौ सैंपल लिए गए. उन्होंने कहा कि इन सैंपल को परीक्षण के लिए फरीदाबाद भेजा जाएगा.

पशुपालन विभाग के राजेश गोदारा ने कहा, 'कुल 11 सैंपल जांच के लिए फ़रीदाबाद स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. हम भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए सैंपल के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस बीच, सभी चार रेस्तरां सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.'

यह कार्रवाई एक हिंदू संगठन के सदस्य वकील कुलभूषण भारद्वाज द्वारा मंगलवार को पुलिस आयुक्त को शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई है.

वायरल हुआ था वीडियो

उन्होंने आरोप लगाया, 'हरियाणा में कुछ मांस की खपत पर प्रतिबंध है, लेकिन यहां अवैध रूप से प्रतिबंधित मांस परोसा जा रहा है. वहीं, राज्य सरकार ने भी एक विशेष कानून बनाया है, लेकिन इन रेस्टोरेंट्स में सभी कानूनों और सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इन भोजनालयों को सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किया जा रहा है,' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement