scorecardresearch
 

जब ऑटो पर सवार हो गए बस से भी ज्यादा पैसेंजर, फिर हुआ ये हाल, डरा देगा ये Video

'MP अजब है, सबसे गजब है' ऐसे ही नहीं कहा जाता. यहां हर रोज कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है. अब आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ऑटो पर करीब 50 के आसपास सवारियां अंदर बैठी और बाहर लटकी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जब्त किया ऑटो.
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जब्त किया ऑटो.

'एमपी अजब है, सबसे गजब है' मध्य प्रदेश पर्यटन का यह विज्ञापन गीत राज्य में रोज होते अनोखे कारनामों पर सटीक बैठता है. दरअसल हर रोज कुछ न कुछ अजब-गजब हो ही जाता है. अब आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ऑटो पर करीब 50 के आसपास सवारियां अंदर बैठी और बाहर लटकी हुई हैं.

Advertisement

जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो 5 अक्टूबर की रात का है. जब लोग दशहरे का मेला देखकर जोबट से अपने गांव बिलासा जाने के लिए इस ऑटो पर लद गए थे.हैरानी की बात यह है कि सवारियों में महिलाएं भी थीं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना ऑटो से लटकी हुई थीं. देखें Video:-

किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर रख लिया और अब जाकर इस वायरल किया है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस ऑटो को रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तलाश कर जब्त कर लिया है.
 
जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने Aajtak को बताया कि वीडियो पुराना है. दिवाली के समय का बता रहे हैं, लेकिन ऑटो अभी हमने जब्त कर लिया है. दरअसल, अलीराजपुर शहर में दूर दराज के इलाकों से ग्रामीण लोग आते हैं. उस तरफ से एक या दो गाड़ियां ही आती हैं. इसलिए एक-एक गाड़ी पर कई लोग लद जाते हैं. दूर दूराज से आने वाले ग्रामीणों को हम लोग समझाइश भी देते हैं. फिलहाल ऑटो को जब्त कर लिया गया है. यह इसका इलाज नहीं होगा. सार्वजनिक परिवहन यानी बसों या गाड़ियों की संख्या बढ़ाना होगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि अलीराजपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन का कोई ठोस इंतजाम न होने से ऐसी तस्वीरें बनती हैं. दिलचस्प बात यह है कि ऐसी तस्वीरें सामने आने के बावजूद भी न तो तंत्र ओर ना ही जनप्रतिनिधि जागते हैं ताकि ग्रामीण आदिवासी इलाकों में ऐसी परिवहन सुविधा दी जा सके और आम ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करना पड़े. 

 

Advertisement
Advertisement