कोरोना के बढ़ते मामले फिर एक बार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही गुरुवार को 600 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 606 नए मामले सामने आए तो वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. हालांकि व्यक्ति की मौत की प्राथमिक वजह कोरोना वायरस नहीं था.
बीते 24 घंटों के ही आंकड़ों की बात की जाए तो 340 मरीज ठीक भी हुए. इस वक्त दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 2060 है. वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो पूरे राज्य में बीते 24 घंटों के अंदर 803 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. राज्य में इस वक्त एक्टिव मामले 3,987 हैं.
केंद्र सरकार अलर्ट
बता दें कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को अहम बैठक करेंगे. वे कोविड की स्थिति पर राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं.
देश में 5 हजार से ज्यादा केस आए सामने
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 5,335 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में 195 दिन बाद इतने केस मिले हैं. वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर अब 25,587 हो गए हैं. इससे पहले 23 सितंबर 2022 को एक दिन में 5,383 केस मिले थे.
इन सबके बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के केस बढ़ना नेचुरल इम्युनिटी कम होने के संकेत हैं. उन्होंने आशंका जताई कि इस बार भी स्थिति पिछले साल आई चौथी लहर की तरह हो सकती है. आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं.
सतर्क रहने की जरूरत
देश में अब भी अधिकतर लोग सार्वजनिक जगहों, बाजारों, पार्क और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बिना मास्क के चल रहे हैं जो एक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर यही स्थिति बरकरार रही तो जल्द ही वायरस म्यूटेट कर लोगों में गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है. दिल्ली की सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में मास्क पहनने को अनिवार्य बना दिया है. लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता को लेकर फिलहाल ढिलाई देखी जा रही है.