scorecardresearch
 

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की बात अफवाह निकली, NSG को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला 

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की बात अफवाह निकली. जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि यात्रियों के सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच कर ली गई है. एनएसजी को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. अब उम्मीद है कि फ्लाइट सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच जामनगर से गोवा के लिए रवाना की जा सकती है.

Advertisement
X
मॉस्को से गोवा आ रहे चार्टर्ड प्लेन में बम होने की दी गई थी सूचना
मॉस्को से गोवा आ रहे चार्टर्ड प्लेन में बम होने की दी गई थी सूचना

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की बात अफवाह निकली. यात्रियों के सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच कर ली गई है. एनएसजी को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. 

Advertisement

जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि जांच पूरी चेकिंग हो चुकी है. हर बैग और फ्लाइट के हर हिस्से की जांच की गई है. फ्लाइट बहुत बड़ी है इसलिए इसे जांचने में घंटों लग गए. यात्रियों के एक-एक सामान की जांच की गई है. चेकिंग अब पूरी हो चुकी है. फ्लाइट के 10:30 बजे उड़ान भरने की उम्मीद है. एनएसजी की टीमें भी रवाना हो गई हैं.

विमान को उड़ान भरने में वक्त लगेगा क्योंकि उचित प्रक्रियाओं का पालन करना होता है. बोर्डिंग और लगेज को वापस फ्लाइट रखा जाएगा इसलिए इसमें कुछ समय लग सकता है.

जानकारी के मुताबिक रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई थी.  एयरपोर्ट सील करने के बाद विमान को मुख्य भवन से दूर आइसोलेटेड जगह पर लैंड कराया गया.

Advertisement

गुजरात के जामनगर में लैंड कराया गया है रूसी विमान

फ्लाइट में सवार सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद करीब छह घंटे तक बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस ने प्लेन के अंदर जांच की. NSG की टीमों ने भी जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन की जांच की. उसे जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

उधर, AZUR एयरलाइन ने कहा कि प्लेन में बैठे किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. प्लेन की लैंडिंग गोवा के डैबोलिम एयरपोर्ट पर होनी थी. ऐसे में वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. इमरजेंसी सर्विस को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

पूरी टाइमलाइन...

09.30 PM: जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

10.15 PM: फ्लाइट को खाली कराया गया 

10.20 PM: स्थानीय एजेंसियों की टीम, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस पहुंची

10.30 PM: सभी यात्रियों को विमान से निकालकर उससे दूर ले जाया गया

11.59 PM: स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने विमान की जांच की 

12:30 AM: एनएसजी की टीम जामनगर एयरपोर्ट पहुंची 

2:52 AM: एनएसजी की टीम विमान की जांच शुरू की गई.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मिला था ई-मेल

रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की खबर गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मिली थी. गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विमान के पायलट से संपर्क किया और फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर लैंड कराने के लिए कहा.

Advertisement

एटीसी ने विमान के पायलट से जामनगर स्थित भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के निर्देश दिए. इस एयरपोर्ट से बस एक ही पैसेंजर फ्लाइट का संचालन होता है और वह भी सुबह के समय. विमान ने दोपहर करीब 12 बजे मॉस्को से उड़ान भरी थी.

 

Advertisement
Advertisement