ओडिशा के अंगुल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी मां की लकड़ी के तख्ते से मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक धीरज दास ने बताया कि घटना अंगुल टाउन थाना क्षेत्र के सुसुदा गांव में हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी सरत नाइक शराब पीने का आदी है और हमेशा अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था. रविवार सुबह उसने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे. जब उसकी मां ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो वह गुस्से में आ गया.
हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त
प्रभारी निरीक्षक धीरज दास ने बताया, इसके बाद सरत नाइक ने लकड़ी का तख्ता लेकर आया, जिससे उसने मां के सिर पर वार कर दिया. उसकी मां लता (60) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सरत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- मां की हत्या कर लिवर-किडनी निकाली, नमक-मिर्च लगाकर खाया... इस दरिंदे की करतूत सुन दहल जाएगा दिल