ओडिशा के क्योंझर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी 70 साल की मां की क्रूरता से पिटाई कर दी. क्योंकि, उन्होंने उसके (बेटे) खेत से फूलगोभी तोड़ ली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे जेल भेज दिया.
मामला चंपुआ पुलिस सीमा के अंतर्गत सरसापासी गांव का है. विवाद तब शुरू हुआ, जब बुजुर्ग महिला सुभद्रा महंत ने अपने छोटे बेटे शत्रुघ्न के खेत से तोड़ी गई फूलगोभी की सब्जी खा ली. इसके बाद मां और बेटे में बहस होने लगी. बहस के हिंसक रूप होने पर, शत्रुघ्न ने कथित तौर पर अपनी मां को एक बिजली के खंभे से बांध दिया. फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की.
बीच-बचाव करने आए ग्रामीणों को बेटे दी धमकी
इस दौरान बीच-बचाव गांव के लोग आए. मगर, ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर बेटे ने लोगों को धमकी देने लगा. फिर भी स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग महिला को किसी तरह बचाया और इलाज के लिए बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग से पूछताछ की.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस अधिकारी त्रिनाथ सेठी ने बताया कि बुजुर्ग की पिटाई के सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और पीड़ित मां से मामले के बारे में पूछताछ की. उनके आरोपों के बाद हमने बेटे के खिलाफ मामला संख्या 226 (आईपीसी -307) दर्ज किया है और उसे जेल भेज दिया है. साथ ही अदालत में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं.