scorecardresearch
 

भारत-चीन बॉर्डर के पास मौजूद पहाड़ों से भारतीय पर्वतारोही लापता

भारतीय पर्वतारोही तापी मारा (Tapi Mra) पिछले सात दिनों से लापता हैं. वह अरुणाचल की सबसे ऊंची चोटी Mount Kyarsatam पर गए थे. यह भारत-चीन बॉर्डर के पास है. तापी मारा ने 2009 में माउंट एवरेस्ट फतह किया हुआ है.

Advertisement
X
पर्वतारोही तापी मारा (फाइल फोटो)
पर्वतारोही तापी मारा (फाइल फोटो)

भारत-चीन बॉर्डर के पास मौजूद पर्वतों से दो भारतीय पर्वतारोही लापता हो गए हैं. इनमें से एक का नाम तापी मारा (Tapi Mra)  है. वह माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले अरुणाचल प्रदेश के पहले पर्वतारोही हैं. जानकारी के मुताबिक, तापी मारा पिछले एक हफ्ते से लापता हैं.

Advertisement

37 साल के तापी अरुणाचल प्रदेश में मौजूद सबसे ऊंची चोटी Mount Kyarsatam (ऊंचाई लगभग 7047 मीटर) पर गए थे. तापी मारा के साथ उन असिस्टेंट निकू दाओ (Niku Dao) भी लापता हैं. बता दें कि Tapi Mara ने 2009 में माउंट एवरेस्ट फतह किया था.

अरुणाचल प्रदेश के पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विजय सोनम ने सोमवार को बताया था कि एवरेस्टर (Everester) तापी मारा पिछले सात दिनों से बेस कैंप पर नहीं लौटे हैं. उन्होंने सीएम पेमा खांडू से NDRF की टीम भेजकर तलाशी अभियान चलाने की गुजारिश की थी. फिलहाल यह तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement
Advertisement