scorecardresearch
 

MP: दोस्त का मर्डर कर पास में रख दिया कोबरा सांप, PM रिपोर्ट ने खोला हत्या का राज

घटना मिसरोद थाना क्षेत्र की है. भोपाल के एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि बुधवार को नवल सिंह लाश उसके दोस्त संदीप बाघमारे के घर पर मिली थी.

Advertisement
X
शराब पार्टी में विवाद होने पर दोस्त की हत्या कर दी थी.
शराब पार्टी में विवाद होने पर दोस्त की हत्या कर दी थी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोपाल के मिसरोद इलाके की घटना
  • रात में शराब पार्टी में हो गया था विवाद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां एक शख्स ने पहले अपने दोस्त की हत्या की, फिर उसके शव के पास जहरीला कोबरा सांप रख दिया, ताकि देखने से अंदाजा लगाया जा सके कि युवक की सांप के काटने से मौत हो गई है. हालांकि, शातिर दोस्त का ये प्लान कामयाब नहीं हो सका और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का राज खोल दिया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और जेल भेज दिया है.

Advertisement

घटना मिसरोद थाना क्षेत्र की है. भोपाल के एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि बुधवार को नवल सिंह लाश उसके दोस्त संदीप बाघमारे के घर पर मिली थी. नवल बस ड्राइवर था. उसकी संदीप बाघमारे से गहरी दोस्ती थी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो लाश के पास ही एक कोबरा सांप भी मरा पड़ा मिला. 

रात में शराब पी, विवाद होने पर मार दिया

पुलिस ने दोस्त संदीप से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात को नवल और उसके दोस्तों ने मिलकर शराब पी थी. रात ज्यादा होने की वजह से संदीप ने नवल को घर पर ही सोने के लिए कहा. अगले दिन सुबह देखा तो नवल की मौत हो गई थी. संदीप ने पुलिस को भी जानकारी दी थी कि उसके दोस्त की मौत हो गई है. 

Advertisement

सांप

मौके पर पड़ा मिला मरा हुआ कोबरा

पुलिस को मौके पर लाश के पास एक मरा कोबरा सांप पड़ा मिला था, जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि रात को सोते समय सांप के काटने से नवल की मौत हो गई होगी. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल डीसीपी भदौरिया ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सांप के काटे जाने की पुष्टि नहीं हुई. 

शॉर्ट पीएम में दम घुटने से मौत होना आया 

नवल के शरीर में जहर भी नहीं मिला और ना ही शरीर पर सांप के काटे जाने का कोई निशान पाया गया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि नवल की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. ऐसे में पुलिस को पूरा माजरा समझने में देर नहीं लगी और संदीप से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी. 

मुंह और नाक पर कपड़ा ठूंसकर मारा गया

पुलिस का कहना था कि चूंकि नवल रात में संदीप के ही घर पर रुका था. लिहाजा उस पर शक गहरा गया था. शुरुआत में तो संदीप ने पुलिस को भटकाने की कोशिश की. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि रात को विवाद के दौरान उसने नवल के मुंह और नाक में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी थी और पुलिस को जांच से भटकाने के मकसद से उसकी लाश के पास मरा हुआ सांप रख दिया था. 

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने नवल की अकेले हत्या की है या कोई और भी हत्याकांड में शामिल था.

Advertisement
Advertisement