scorecardresearch
 

दिल्लीः कोरोना पर सियासत जारी, गौतम गंभीर बोले- केजरीवाल सरकार ने हमारा कोविड सेंटर लौटा दिया

दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एक ट्वीट में प्रशासन की ओर से भेजे गए एक पत्र को भी पोस्ट किया है. इसमें विवेक विहार के एसडीएम देवेंद्र शर्मा की ओर से गौतम गंभीर फाउंडेशन की सीईओ अपराजिता सिंह को भेजे पत्र में आइसोलेशन सेंटर के लिए 50 बेड के योगदान को लौटाने की बात कही गई है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बोले केजरीवाल सरकार ने हमारा कोविड सेंटर लौटाया (फाइल-पीटीआई)
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बोले केजरीवाल सरकार ने हमारा कोविड सेंटर लौटाया (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी
  • विवेक विहार के SDM ने लौटाया सेंटर
  • आइसोलेशन सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था

दिल्ली में एक ओर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी ओर इस महामारी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी जारी है. दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने हमारे कोविड सेंटर को लौटा दिया जबकि दिल्ली को बेड की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एक ट्वीट में प्रशासन की ओर से भेजे गए एक पत्र को भी पोस्ट किया है. इसमें विवेक विहार के एसडीएम देवेंद्र शर्मा की ओर से गौतम गंभीर फाउंडेशन की सीईओ अपराजिता सिंह को भेजे पत्र में आइसोलेशन सेंटर के लिए 50 बेड के योगदान को लौटाने की बात कही गई है.

शाहदरा जिले के विवेक विहार के एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने 17 नवंबर को लिखे पत्र में गौतम गंभीर फाउंडेशन की सीईओ को बताया कि टेलीफोनिक बातचीत के बाद सेंटर की चाबी वापस की जा रही है. इस कोविड आइसोलेशन सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था थी.

SDM की ओर से भेजा गया पत्र

आइसोलेशन सेंटर में 50 मेडिकल बेड, 50 बेड सीट के गद्दे, 50 तकिया कवर, 50 स्टैनलेस स्टील साइड टेबल, 50 कुर्सी, किट और ट्राली के साथ 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 स्मार्ट टीवी, 50 इलेक्ट्रिक केटल, 2 हॉट एंड कोल्ड वोल्टास वाटर कूलर और कटलरी सेट की व्यवस्था की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से गौतम गंभीर फाउंडेशन को ये सब लौटा दिया गया.

Advertisement

केंद्र ने नहीं दिए बेडः AAP
इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 750 ICU बेड वादे पर सवाल खड़े किए थे. AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को PC के दौरान कहा कि जब से कोरोना का संकट बढ़ा है, तब से सीएम अरविंद केजरीवाल सबसे मदद मांग रहे हैं. रविवार को 750 ICU बेड देने का वादा गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, लेकिन अभी तक एक भी बेड नहीं दिया गया.

AAP प्रवक्ता भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को बेड देने को लेकर मीडिया में ढोल बजा दिया, पोस्टर छपवा दिए, लेकिन बेड एक भी नहीं दिया. बीजेपी द्वारा दिल्ली वालों के साथ इतना निर्दयी मजाक किया जा रहा है, वो भी तब जब अमित शाह खुद कोरोना पीड़ित रहे हैं. एम्स में 4 हजार आईसीयू बेड खाली पड़े हैं, उसे खोला जाए.

     

Advertisement
Advertisement