मध्य प्रदेश के दो बड़े नेताओं के बीच एक बार फिर बयानबाजी सामने आई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू धर्म पर सवाल उठाते हैं, अन्य धर्म पर सवाल उठाएं तो उनका सर तन से जुदा हो जाएगा. गृह मंत्री के बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना आता है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस मुस्लिमों को बीजेपी के नाम पर डराती है. क्या आप कमलनाथ की जाति बता सकते हैं? आप राहुल गांधी की जाति बता सकते हैं? राहुल गांधी के पुरखे दफनाए गए थे. कांग्रेस, बीजेपी के नाम पर मुसलमानों को डराकर अपना वोटबैंक इकट्ठा करती है.
नरोत्तम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
इसके अलावा राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एमपी के गृह मंत्री ने कहा, राहुल गांधी हिंदू धर्म पर सवाल उठाते हैं. अन्य धर्म पर सवाल उठाएं तो उनका सर तन से जुदा हो जाएगा. वहीं राज्य के गृह मंत्री के बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा ने जीवन भर धर्म को बेचा है. इनको सनातन धर्म की कोई जानकारी नहीं है. इनको सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना आता है.
दिग्विजय ने पीएफआई पर छापेमारी पर उठाए सवाल
इससे पहले जब दिग्विजय सिंह ने पीएफआई पर होने वाली छापेमारी पर सवाल उठाए थे, तो उस पर नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया था. दिग्विजय सिंह ने कहा था, यदि पीएफआई के ऊपर आरोप है तो आप खूब छापेमारी करिए हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देखने में आ रहा है कि 97 फीसदी छापेमारी में कुछ नहीं मिलता है. इस पर नरोत्तम ने कहा, जहां कांग्रेस या इंडिया गठबंधन के दलों की सरकार है, वहीं भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगते हैं.