scorecardresearch
 

MP: ओवरएज होने के कारण नहीं हो सका सेना में भर्ती तो की आत्महत्या, फांसी पर झूला अग्निवीर उम्मीदवार

22 वर्षीय सेना में भर्ती के एक उम्मीदवार ने मंगलवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने वाले केदार पाल सुबह घर से दौड़ने के लिए निकले थे, लेकिन बाद में उनका शव कस्बे में उनके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 22 वर्षीय सेना में भर्ती के एक उम्मीदवार ने मंगलवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह अधिक उम्र का होने के कारण अग्निवीर चयन प्रक्रिया के लिए असफल हो गया था. एक अधिकारी ने बताया कि केदार पाल सुबह घर से दौड़ने के लिए निकले थे, लेकिन बाद में उनका शव कस्बे में उनके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला.

Advertisement

पुलिस ने बताया- हमने पाल का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया और एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें उसने लिखा था कि ओवरएज होने के कारण वह सेना की अग्निवीर भर्ती के सलेक्शन प्रोसेस से बाहर हो गया है और इसी से हताश होकर वह ये कदम उठा रहा है.

पाल के दोस्तों के अनुसार, वह सेना में शामिल होना चाहता था और फिट रहने के लिए बहुत एक्सरसाइज भी करता था. उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना शुरू होने के बाद सेना में शामिल होने की उम्र सीमा 17 से 21 साल तय की गई थी, जबकि पहले यह 23 साल तक थी.

पीड़ित के दोस्त सोनू गुर्जर ने कहा “कोविड ​​​​-19 महामारी के कारण दो साल तक कोई रिक्रूटमेंट ड्राइव नहीं चलाई गई और तब तक पाल जैसे कई अभ्यर्थी ओवरएज हो गए. उनका जन्म 30 जून, 2002 को हुआ था, जबकि चयन के लिए आयु मानदंड 1 अक्टूबर, 2002 और 1 अप्रैल, 2004 के बीच पैदा हुए उम्मीदवारों के लिए था.''

Advertisement

गौरतलब है कि 15 दिन पहले नोएडा से भी ऐसी ही खबर आई थी. यहां आर्मी की परीक्षा में फेल होने के बाद एक युवक ने सोसाइड नोट लिखकर फांसी लगी ली. उसने लिखा- इस जन्म में फौजी नहीं बन पाया अगले जन्म में जरूर बनूंगा.. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गाँव का है, पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

Advertisement
Advertisement