scorecardresearch
 

Madhya Pradesh: उमा भारती ने पूर्व आईएएस अधिकारी जुलानिया पर साधा निशाना, कहा-केन बेतवा प्रोजेक्ट रुकवाने में हाथ

मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने पूर्व आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. इसके बाद उमा भारती ने जुलानिया पर केन-बेतवा प्रोजेक्ट को अधर में लटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उनकी वजह से 2017 में यह प्रोजेक्ट तैयार होने के बावजूद शुरू नहीं हो सका.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पूर्व आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने का स्वागत किया है. उन्होंने जुलानिया पर निशाना साधते हुए कहा कि केन बेतवा प्रोजेक्ट अटकाने में जुलानिया की अहम भूमिका थी.

Advertisement

उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रेश के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी पर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है, मैं इसका अभिनंदन करती हूं. आपको याद होगा कि करीब तीन महीने पहले मैं केन-बेतवा पर इस व्यक्ति का जिक्र करते हुए ट्वीट कर चुकी हूं. 

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि मैंने दो अधिकारियों का जिक्र किया था, जिनकी वजह से केन-बेतवा प्रोजेक्ट 2017 में रेडी होते हुए भी शुरू नहीं हो सका, उसमें यह एक व्यक्ति था. मैंने उस समय के मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री के सामने ही इस अधिकारी को जेल संसाधन मंत्रालय से हटाने को कहा था और वह हट भी गया था. लेकिन मेरा विभाग बदलते ही उसकी जल संसाधन में वापसी हुई, जो आश्चर्य का विषय है कि ऐसे लोग प्रभावशाली जगहों पर मौजूद कैसे रह सके.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में जुलानिया के खिलाफ मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. जुलानिया पर जल संसाधन विभाग की सब-कॉन्ट्रैक्टर फर्म अर्नी इन्फ्रा से 99.50 लाख रुपए अपने बैंक खाते में लेने के आरोप है. इस मामले में जुलानिया के साथ ही उनकी पत्नी अनीता जुलानिया और बेटी लवण्या जुलानिया को भी आरोपी बनाने की मांग की गई है.

Advertisement
Advertisement