एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के दौरान बम की धमकी देने के मामले की जांच जारी है. मुंबई पुलिस की साइबर विंग इस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल एक सोशल मीडिया एक्स यूजर ने मुंबई पुलिस को एक पोस्ट को लेकर जानकारी दी थी. यह पोस्ट FFSFIR नाम के एक एक्स यूजर ने की थी, जिसमें कहा गया था कि मेरे मन में एक भौंडा विचार आया है कि अगर अंबानी की शादी में बम फट जाए तो, तो आधी दुनिया में उथल-पुथल मच जाएगी. खरबों रुपयों स्वाहा हो जाएंगे.
इस पोस्ट के संज्ञान में आने के बाद मुंबई पुलिस ने वैवाहिक स्थल पर आसपास के इलाकों में सुरक्षा और बढ़ा दी. पुलिस चौकियों और पोस्ट पर अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई और सुरक्षा की समीक्षा की गई. हालांकि, बम की ये धमकी हॉक्स लग रही थी लेकिन फिर भी पुलिस ने सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठाए.
बता दें कि शनिवार को दो लोगों ने वैवाहिक स्थल पर घुसने की कोशिश की थी. इनमें से एक यूट्यूबर जबकि दूसरा आंध्र प्रदेश का एक कारोबारी था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उन्हें नोटिस दिया गया और वेरिफिकेशन के बाद उन्हें जाने दिया गया.
मुंबई पुलिस की साइबर टीम इस अकाउंट से पोस्ट करने वाले एक्स यूजर का ब्योरा जुटाने में लगी है. इस संबंध में एक्स से भी ब्योरा मांगा गया है. हालांकि, इस मामले में रविवार शाम तक केस दर्ज नहीं किया गया था लेकिन एक्स यूजर का पता लगाने के लिए शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है.
12 जुलाई को हुई थी अनंत-राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी की थी. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने कपल के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और राजनेता पहुंचे थे. शुभ आशीर्वाद' के बाद 14 जुलाई यानी रविवार को रिसेप्शन रखा गया था. अनंत-राधिका के रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. सारे फंक्शन खत्म होने के बाद अनंत-राधिका फैमिली के साथ लदंन घूमने जाएंगे.
इस शादी में बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही बिजनेस सेक्टर, स्पोर्ट्स, पॉलिटिकल सेक्टर समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हुई थीं. विदेशी मेहमानों में फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम, कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक (Drake), अमेरिकी सिंगर लाना डेल रे (Lana Del Rey), किम और कोल कार्दाशियां से लेकर से लेकर WWE रेसलर जॉन सीना जैसे कई नामचीन लोग पहुचे थे.