scorecardresearch
 

'रॉबिनहुड, गरीबों के मसीहा थे मुख्तार अंसारी...' सपा विधायक महेंद्र नाथ का बयान

पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने कहा कि वह एक "रॉबिनहुड" थे और "गरीबों के मसीहा" थे. उन्होंने मीडिया से कहा, 'मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पर पचासों-सैकड़ों मुकदमें हैं... पहले उन्हें माफिया कहिए." मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में कथित रूप से हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

"मुख्तार अंसारी रॉबिनहुड थे. वह गरीबों के मसीहा थे. जो गरीब के हक की बात करते हैं, जो गरीबों की आवाज उठाते हैं उसे मीडिया माफी कहती है." शोक में मोहम्मदाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के एक विधायक महेंद्र नाथ ने यह बात कही है. अपनी सजा काटने के दौरान मुख्तार अंसारी को गुरुवार को जेल में कथित रूप से हार्ट अटैक आया था और अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

सपा विधायक ने कहा, "जो वास्तव में माफिया हैं, जो गरीबों की जमीन हड़प रहे हैं, जो गरीबों का घर हड़प रहे हैं... जिनके ऊपर 100-100 मुकदमें हैं... आप जैसे पत्रकार के मुंह से उसके लिए माफिया शब्द नहीं निकलता है. वो गरीबों का रॉबिनहुड था. पांच बार का विधायक था और जेल में रहते हुए जनता े उनको विधायक बनाया था."

यह भी पढ़ें: शाइस्ता के नक्शे कदम पर अफशां! अतीक की पत्नी की तरह क्या मुख्तार अंसारी की बीवी भी अंतिम सफर में नहीं होगी साथ?

'... पहले उन्हें कहिए माफिया'

समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ ने कहा, "जो वास्तव में डॉन हैं, जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पचासों मुकदमें थे और अपना मुकदमा वापस लिया, जिस प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पर सैकड़ों मुकदमे जिन्होंने अपना मुकदमा वापस लिया." महेंद्र नाथ ने आगे कहा, "पहले उन्हें माफिया बोलिए, फिर बात कीजिएगा."

Advertisement

कौन हैं मुख्तार अंसारी?

मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार पूर्व विधायक थे और 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे थे. उनके खिलाफ 60 से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित थे. उन्हें सितंबर 2022 से आठ मामलों में यूपी की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद थे. अंसारी का नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 66 गैंगस्टरों की लिस्ट में था. उनके परिवार वालों ने पहले आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी का पोता आखिर कैसे बना माफिया, जानिए मुख़्तार अंसारी की क्राइम कुंडली

'मुख्तार किया दिया जा रहा था स्लो पॉइजन'

अफजाल अंसारी ने मंगलवार को दावा किया, ''मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें जेल में खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था. ऐसा दूसरी बार हुआ. करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था. और हाल ही में 19 मार्च यानी 22 मार्च को उन्हें दोबारा जहर दिया गया.''उनकी वकील ने बाराबंकी की एक अदालत में दावा किया था कि मुख्तार को "स्लो पॉइजन" दिया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement