scorecardresearch
 

3 बार लगाई छलांग, फिर भी बची जान... बार-बार करना चाह रहा था आत्महत्या, लेकिन हर बार हुई कोशिश नाकाम; Video

Mumbai News: वीडियो को देखकर शायद हर कोई चौंक जाएगा. इसमें देखा जा सकता है कि अपनी जीवन लीला को खत्म करने के प्रयास में मजदूर ने निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन 8वीं मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली में फंस गया. 8वीं मंजिल से कूदा तो तीसरी मंजिल की जाली पर फंस गया...

Advertisement
X
सुरक्षा जाल से लटका हुआ मजदूर.
सुरक्षा जाल से लटका हुआ मजदूर.

मुंबई के विक्रोली में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से कूदकर एक मजदूर ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसकी कोशिश पूरी तरह से नाकामायब हुई. जान देने पर उतारू मजदूर दो बार फिर से नीचे कूदा, लेकिन सुरक्षा के लिए लगी जाली में फंसने की वजह से सही सलामत बच गया. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है.    

Advertisement

घटनाक्रम के वीडियो को देखकर शायद हर कोई चौंक जाएगा. इसमें देखा जा सकता है कि अपनी जीवन लीला को खत्म करने के प्रयास में मजदूर ने निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन 8वीं मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली में फंस गया.

इस दौरान निर्माणाधीन इमारत में काम करनेवाले कुछ लोग करीब से इस मजदूर को जाली के सहारे ऊपर आने की आवाज भी लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन ये मजदूर कुछ समय तक जाली पकड़कर लटका रहता है, और कुछ समय बाद दोबारा से नीचे कूद जाता है.

लेकिन यहां पर भी ये मजदूर तीसरी मंजिल पर लगी सुरक्षा जाली में आकर अटक जाता है. यही नहीं, मजदूर तीसरी मंजिल से भी कूद जाता है, लेकिन इसके बाद यह मजदूर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोगों के जरिए लगाई सुरक्षा जाली में आकर अटक जाता है, और बच जाता है. देखें Video:- 

Advertisement
मिली जानकारी मुताबिक, मजदूर का नाम बिरजू प्रसाद रमेश बनरवा है, और वह पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था. 15 जनवरी की रोज जब वह इस निर्माणाधीन इमारत में काम पर था, तो उस वक्त इस मजदूर ने खौफनाक कदम उठाया.

बहरहाल, स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना और पूरी जानकारी मुहैया कराई जाने की जानकारी मिली है. वहीं, इस मामले में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित मजदूर को उसके गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित गांव भेजे जाने की जानकारी मिल रही है. 

(रिपोर्ट:- विक्रांत चौहान)

Live TV

Advertisement
Advertisement