scorecardresearch
 

Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज कंपनी के CEO का बयान- कुछ यात्रियों के सामान से ड्रग्स मिले

जिस क्रूज पर पार्टी चल रही थी वो कॉर्डेलिया (Cordelia) कंपनी का है. इस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम (Jurgen Bailom) ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने यात्रियों से माफी मांगी.

Advertisement
X
क्रूज शिप में हो रही थी पार्टी (फाइल फोटो)
क्रूज शिप में हो रही थी पार्टी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी का अब तक का बड़ा ऑपरेशन
  • क्रूज पर NCB की रेड, ड्रग्स बरामद
  • NCB लगातार कर रही है पूछताछ

Mumbai Cruise Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज (Cruise) पर छापा मारा और यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स (Drugs) भी बरामद किया. 

Advertisement

जिस क्रूज पर पार्टी चल रही थी वो कॉर्डेलिया (Cordelia) कंपनी का है. इस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम (Jurgen Bailom) ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि 'एनसीबी को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिली, जिन्हें कॉर्डेलिया ने तुरंत उतार दिया. इस कारण क्रूज को यात्रा तय करने में भी देरी हुई.' उन्होंने इसके लिए यात्रियों से माफी मांगी.

बेलोम ने कहा, 'कॉर्डेलिया उन सभी यात्रियों से माफी मांगती है जिन्हें स्टेज शो, अलग-अलग तरह की खाने की चीजें, इस त्योहारी मौसम में गरबा डांस और शिप में होने वाले सभी तरह के प्रोग्राम को एंजॉय करने में देरी हुई.'

ये भी पढ़ें-- बीच समंदर NCB की सबसे बड़ी कार्रवाई, यात्री बनकर ऐसे किया हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़

इस मामले में एनसीबी ने क्या कहा?

Advertisement

एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है. एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूछताछ की जा रही है.

शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ

इस मामले में एनसीबी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आर्यन ने एनसीबी को बताया है कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने इसके लिए कोई पैसा नहीं दिया था. उन्होंने ये भी दावा किया कि ऑर्गनाइजर्स ने उनके नाम का इस्तेमाल कर बाकी लोगों को इनवाइट किया था. बताया जा रहा है कि एनसीबी के हाथ क्रूज के अंदर हो रही एक पार्टी का वीडियो भी लगा है जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement