नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) का भंडाफोड़ किया है. यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने यहां छापा मारा. इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे. इस मामले में एनसीबी 8 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं. इसी बीच इस मामले में एक ड्रग पेडलर का नाम भी सामने आया है जिसकी तलाश की जा रही है. एनसीबी ने इस सिलसिले में बेलापुर नवी मुंबई में छापेमारी भी की है.
दो महिलाओं समेत 8 लोगों से पूछताछ
एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है. इस मामले में अब तक 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ
इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) से भी एनसीबी ने पूछताछ की. एनसीबी को क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं. पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया था. आर्यन ने दावा किया है कि ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था. एनसीबी ने आर्यन को मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उनकी चैट्स को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-- क्रूज में चल रही 'ड्रग्स पार्टी' में मौजूद थे शाहरुख के बेटे आर्यन! NCB के हाथ लगा वीडियो
इन लोगों की हो रही है जांच
1. मुनमुन धमेचा
2. नुपुर सारिका
3. इस्मित सिंह
4. मोहक जायसवाल
5. विक्रांत छोकर
6. गोमित चोपड़ा
7. आर्यन खान
8. अरबाज मर्चेंट
कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर अरबाज सेठ से तो वीवीएस सिंह आर्यन खान से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ये भी बताया जा रहा है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें से कुछ लोगों के पास नशीले पदार्थ भी मिले हैं.
ड्रग पेडलर का नाम भी आया सामने
पूछताछ में एक ड्रग पेडलर का नाम भी सामने आया है जिसे पकड़ने के लिए एनसीबी की टीम निकल चुकी है. बताया जा रहा है कि एनसीबी को गोपाल आनंद नाम के शख्स की तलाश है. गोपाल को क्रूज पर पार्टी आयोजित करने में महत्वपूर्ण शख्स माना जा रहा है. एनसीबी ने कई बार इसे फोन भी किया, लेकिन छापेमारी के बाद से ही इसका फोन बंद आ रहा है.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
इस मामले में जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया से एनसीबी की रेड के बारे में पता चला है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में डिटेल मिलने के बाद ही वो इस पर कुछ कह पाएंगे.
15 दिन पहले ही मिल गई थी सूचना
इस मामले में एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि क्रूज पर चल रही पार्टी को लेकर शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और शिपिंग मिनिस्ट्री को डिटेल्ड रिपोर्ट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर हमें करीब 15 दिन पहले एक बेहद गोपनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि एनसीबी के 22 अफसर यात्री बनकर क्रूज पर गए थे. उन्होंने कहा कि 1800 लोगों में से 8 लोगों को पकड़ा गया है तो जाहिर सी बात है कि उनके पास से कुछ मिला है. उन्होंने कहा कि जिसका रोल भी सामने आएगा उससे पूछताछ की जाएगी.
पार्टी से पहले 14 पेज का डॉक्यूमेंट भी भेजा गया था
जानकारी मिली है कि पार्टी शुरू होने से पहले एक 14 पेज का डॉक्यूमेंट भी भेजा गया था, जिसमें कब आना है, क्या करना है, क्या-क्या होगा और किन चीजों पर मनाही ये सब लिखा था. इस डॉक्यूमेंट के मुताबिक, पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को 2 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आना था. इसमें उन सभी 25 कलाकारों के नाम भी थे जो इस पार्टी में परफॉर्म करने वाले थे. इसके साथ ही इसमें साफ-साफ 'ड्रग्स और अवैध पदार्थ' लाने की भी मनाही थी.
6 ऑर्गनाइजर को समन जारी, FTV के एमडी को भी बुलाया
इस मामले में एनसीबी ने 6 ऑर्गनाइजर को समन जारी किया है, जिन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. फैशन टीवी इंडिया के एमडी काशिफ खान को भी बुलाया गया है.
इस बीच कॉर्डेलिया क्रूज के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम ने बताया कि छापेमारी के दौरान एनसीबी ने कुछ यात्रियों के लगेज से ड्रग्स बरामद किया है और उन यात्रियों को उतार दिया गया है. उन्होंने इस वजह से होने वाली देरी के लिए माफी मांगी है.
तीन दिन चलनी थी पार्टी
ये क्रूज मुंबई से गोवा जा रही थी. ये शनिवार दोपहर रवाना हुई थी और इसे 4 अक्टूबर को मुंबई लौटना था. तीन दिन के इस म्यूजिकल सफर में यात्रियों के एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज तैयार किया गया था. इस क्रूज पर 'Cray’Ark' नाम से इवेंट ऑर्गनाइज किया गया था. इन तीन दिनों में यहां पूल पार्टी से लेकर म्यूजिकल परफॉर्मेंस तक होनी थी.
ये भी पढ़ें-- मुंबई: पूल पार्टी, म्यूजिकल परफॉर्मेंस...लग्जरी क्रूज पर 72 घंटे में ये सब होना था
600 हाईप्रोफाइल लोग शामिल थे
एनसीबी की रेड के दौरान क्रूज पर करीब 600 हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे, जबकि इस क्रूज की क्षमता 2000 लोगों की है. बताया जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई से पहले एनसीबी सभी का मेडकिल टेस्ट करवाएगी ताकि पता चल सके कि इन्होंने पार्टी में ड्रग्स ली थी या नहीं.
5 लाख रुपये तक थी एंट्री फीस
जिस शिप पर पार्टी चल रही थी वो कॉर्डेलिया (Cordelia) क्रूज कंपनी की थी. इस पार्टी को फैशन टीवी इंडिया और दिल्ली की Namascray Experience नाम की कंपनी ने ऑर्गेनाइज किया था. बीच समंदर में होने वाली इस पार्टी के लिए एंट्री फीस 60 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक रखी गई थी.
भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
एनसीबी को छापेमारी में क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स भी मिली है. बताया जा रहा है कि एनसीबी को 30 ग्राम चरस, 20 ग्राम कोकीन, 25 एमडीएमए ड्रग्स की टैबलेट और करीब 10 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है.