scorecardresearch
 

मुंबई में आज सुबह भी लगे भूकंप के झटके, 98 किमी दूर था केंद्र

महाराष्ट्र में एक बार फिर दिन की शुरुआत भूकंप के झटके से हुई है. मुंबई में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके लगे. नेशनस सिस्टम फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज तड़के 3.57 बजे आया भूकंप
  • भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई
  • मुंबई में बुधवार को भी आया था भूकंप

कोरोना संकट के बुरी तरह से जूझ रहे महाराष्ट्र में एक बार फिर दिन की शुरुआत भूकंप के झटके से हुई है. मुंबई में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके लगे. नेशनस सिस्टम फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई.

Advertisement

नेशनस सिस्टम फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह तड़के 3.57 बजे मुंबई के 98 किलोमीटर उत्तर में यह भूकंप आया. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार तड़के भी भूकंप के झटके लगे थे. महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार तड़के 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया. इससे दो दिन पहले भी मुंबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक से 93 किलोमीटर पश्चिम में बुधवार तड़के आए 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था.

सोमवार सुबह को मुंबई में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र मुंबई से 102 किलोमीटर उत्तर में था. इसी तरह मंगलवार की तड़के सुबह अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके सुबह 3 बजे महसूस किए गए थे. फिर सुबह 3.20 बजे फिर भूकंप के एक और झटके महसूस किए गए.

Advertisement
Advertisement