scorecardresearch
 

मुंबई: पूल पार्टी, म्यूजिकल परफॉर्मेंस...लग्जरी क्रूज पर 72 घंटे में ये सब होना था

एनसीबी की एक टीम ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी को जानकारी मिली थी कि इस शिप में ड्रग्स पार्टी होने वाली है और इनपुट के आधार पर एजेंसी ने यहां छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद की है.

Advertisement
X
इस पार्टी में हाईप्रोफाइल लोग शामिल थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस पार्टी में हाईप्रोफाइल लोग शामिल थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई से गोवा जा रही थी शिप
  • तीन दिन का था पूरा प्रोग्राम
  • एनसीबी की टीम ने मारा छापा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की. एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रही एक शिप पर छापा मारा. ये लग्जरी क्रूज शिप (Cruise Ship) तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुआ था. इस शिप में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल थे. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि एक खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई और शिप से एनसीबी ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उसमें कथित तौर पर एक बड़े बॉलीवुड स्टार का बेटा भी शामिल है.

ये शिप तीन दिन की यात्रा पर था और इन तीन दिनों में यहां क्या-क्या कार्यक्रम होने थे, इसका ब्योरा आजतक को मिला है. क्रूज को मुंबई से शनिवार दोपहर 2 बजे रवाना होना था और 4 अक्टूबर की सुबह 10 बजे अरब सागर से होते हुए वापस आना था. जानकारी के मुताबिक, ये क्रूज भारतीय कंपनी Cordelia की है. इसमें फैशन टीवी इंडिया और दिल्ली की Namascray Experience ने 'Cray’Ark' नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. सूत्रों ने बताया कि एनसीबी के निशाने पर आयोजक भी हैं और जल्द ही उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- बीच समंदर NCB की सबसे बड़ी कार्रवाई, यात्री बनकर ऐसे किया हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़

शिप पर क्या-क्या होना था?

- पहले दिन क्रूज पर मियामी स्थित डीजे स्टेन कोलेव के साथ-साथ डीजे बुल्जआई, ब्राउनकोट और दीपेश शर्मा की म्यूजिकल परफॉर्मेंस होनी थी. 

- दूसरे दिन दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक, फैशन टीवी ने पूल पार्टी (Pool Party) का आयोजन किया था. पूल पार्टी के दौरान आइवरी कोस्ट के डीजे राउल के भारतीय डीजी कोहरा और मोरक्कन कलाकार कायजा के साथ परफॉर्म करने वाले थे. रात 8 बजे के बाद एफटीवी मेहमानों के लिए शैंपेन ऑल-ब्लैक पार्टी का आयोजन करने वाला था. रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक HOSH स्पेस मोशन और बाकी कलाकार एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोग्राम परफॉर्म करने वाले थे.

- तीसरे दिन यानी 4 अक्टूबर की सुबह 10 बजे शिप को मुंबई लौटना था.

एनसीबी की जांच में मिलेंगे इन सवालों के जवाब

1. पानी के बीचों बीच चल रही ड्रग्स पार्टी में कौन-कौन मौजूद था?

2. क्या इन सभी लोगों को पार्टी से पहले से ये पता था कि पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल होने वाला है?

3. एनसीबी ने क्रूज से हशीश, एमडी और कोकीन की बड़ी खेप बरामद की है. ये खेप क्रूज पर कैसे पहुंची?

Advertisement

4. ऑर्गेनाइज़र्स और क्रूज कंपनी की इसमें क्या भूमिका है?

8 लोग गिरफ्तार, क्रूज के मालिक को भी बुलाया

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें जितने लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें एक बड़े बॉलीवुड स्टार का बेटा भी शामिल है. वानखेड़े ने बताया कि बॉलीवुड स्टार के बेटे से भी इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही क्रूज के मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद कई विदेशी नागरिकों समेत और दूसरे इवेंट ऑर्गेनाइजर भी रडार पर आ गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement