मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात हुए सड़क हादसे से जुड़ी दिल दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है और 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में 20 वर्षीय आफरीन शाह भी शामिल हैं जो सोमवार को अपनी नई नौकरी के पहले दिन घर से निकलीं थी. लेकिन किसे पता था कि करियर की शुरुआत के पहले ही दिन उनके साथ ये हादसा हो जाएगा.
आफरीन उन 6 लोगों में से एक थीं, जिन्हें सोमवार रात को कुर्ला (पश्चिम) स्थित एसजी बारवे रोड पर एक BEST बस ने रौंद दिया.
पिता का रो-रोकर बुरा हाल
अब्दुल सलीम शाह ने अपनी बेटी से आखिरी बार तब बात की थी जब वह अपनी नौकरी के पहले दिन के बाद घर लौटने के लिए ऑटो रिक्शा ढूंढ रही थीं. शाह ने अफरीन को सुझाव दिया था कि वह हाईवे की तरफ चलकर ऑटो रिक्शा ले लें. यह उनके बीच की आखिरी बातचीत थी.
उन्होंने कहा, "यह उसकी नौकरी का पहला दिन था. काम के बाद वह कुर्ला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से उसने 9:09 बजे मुझे कॉल किया और बताया कि उसे शिवाजी नगर जाने के लिए ऑटो रिक्शा नहीं मिल रहा था. मैंने उसे हाईवे की तरफ चलने और वहां से ऑटो रिक्शा लेने को कहा. लेकिन 9:54 बजे मुझे मेरी बेटी के फोन से एक कॉल आई, और यह कॉल भाभा अस्पताल के एक स्टाफ सदस्य की थी. अस्पताल पहुंचे तो अफरीन का शव पाया.'
उन्होंने कहा, 'इलाके में लोग सड़क पर चल नहीं पा रहे हैं. वर्षों से स्थिति नहीं बदली है. जगह अवैध पार्किंग, ठेले, मेट्रो रेल कार्य और अन्य अवैध गतिविधियों के कारण भीड़-भाड़ वाली है. लोग सड़क पर चल नहीं सकते.सरकार को इन समस्याओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: मुंबई के कुर्ला में दर्दनाक हादसा, बेकाबू बस ने दर्जनों लोगों को कुचला, 3 की मौत, देखें
पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कुर्ला पुलिस स्टेशन में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 110, 118(1) और 118 (2) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई गई है. इसके साथ ही जांच की जाएगी कि उसके खून में शराब की मात्रा है या नहीं. लेकिन पुलिस का कहना है कि वह शराब के नशे में नहीं था