scorecardresearch
 

किरीट सोमैया केस में मुंबई की अदालत ने क्लोजर रिपोर्ट खारिज की, दोबारा जांच का दिया आदेश

आईएनएस विक्रांत से संबंधित एक मामले में मुंबई पुलिस ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ दायर मामलों को खत्म करने के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी. कोर्ट ने अधूरी जांच और फंड के इस्तेमाल में स्पष्टता की कमी को देखते हुए दोबारा जांच के आदेश दिए.

Advertisement
X
किरीट सोमैया (File photo)
किरीट सोमैया (File photo)

मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत ने आईएनएस विक्रांत से संबंधित एक मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ दायर एफआईआर को खत्म करने के लिए इकोनॉमिक ऑफेंस विंग द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने आगे की जांच का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि फंड कलेक्शन से संबंधित कई पहलुओं को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement

बीजेपी नेता के खिलाफ दोबारा जांच का आदेश देते हुए मजिस्ट्रेट एसपी शिंदे ने कहा, "जांच अधिकारी ने अन्य स्थानों से आए उन गवाहों के बयान दर्ज करने में थोड़ी भी तकलीफ नहीं उठाई, जिन्होंने कथित तौर पर (फंडरेजिंग) अभियान में योगदान दिया था." सोमैया के खिलाफ शिकायत सिपाही बबन भीमराव भोसले नाम के एक पूर्व सैनिक ने दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: INS विक्रांत के सेवामुक्त होने का मामला, बीजेपी नेता किरीट सोमैया को बॉम्बे HC से मिली राहत

अभियान के तहत 57 करोड़ उगाही का दावा

पूर्व सैनिक भोसले ने आरोप लगाया कि सोमैया और उनके बेटे नील ने 2013-2014 के बीच फंडरेजिंग अभियान चलाया था, जिसमें उन्होंने "विक्रांत बचाओ" पहल के तहत लगभग 57 करोड़ रुपये जुटाने का दावा किया. इस अभियान के तहत भोसले ने 2000 रुपये का योगदान दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमैता पिता-पुत्र ने उस फंड को संबंधित ऑफिस में जमा  नहीं कराया था. इसके लिए उन्होंने आरटीआई से हासिल एक रिपोर्ट का हवाला दिया था.

Advertisement

पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में क्या दावा किया?

भोसले ने दावा किया था कि किरीट सोमैया ने चर्चगेट, भांडुप, मुलुंड, बांद्रा, अंधेरी और मुंबई के अन्य इलाके से 57 करोड़ रुपये की उगाही की थी. इस मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर विनय घोरपड़े ने की, जिन्होंने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दायर किया और अदालत से मांग की कि मामले को बंद कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कोर्ट में दावा किया कि एफआईआर गलतफहमी में दर्ज की गई थी. इंस्पेक्टर ने दावा किया कि चर्चगेट से ही फंड जुटाए गए और अन्य जगहों से सिर्फ 10 हजार रुपये की उगाही की गई.

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक वीडियो कांड, दागी नेताओं की BJP में एंट्री... किरीट सोमैया से Exclusive बातचीत

गवाहों के बयानों ने पुष्टि की कि धन उगाहने वाले अभियानों के दौरान योगदान दिया गया था, लेकिन किसी भी गवाह को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इकट्ठा किए गए धन का क्या हुआ. मजिस्ट्रेट ने चर्चगेट क्षेत्र से परे गवाहों के खातों को दस्तावेज करने में विफल रहने के लिए जांच अधिकारी को फटकार लगाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement