scorecardresearch
 

मुंबई में गरीबों के लिए शुरू हुई अनोखी मुहिम, मॉल जैसी सुविधा में मिलेगा मुफ्त सामान

गरीबों के लिए मॉल जैसी सुविधाओं के लिए live to give foundation ने एक मुहिम शुरू की है. मुंबई में वंचित और गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत अब इन वर्ग के लोगों के लिए वरली इलाके में मॉल जैसी सुविधा होगी.

Advertisement
X
Mall
Mall
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉल जैसी सुविधा में मिलेगा मुफ्त सामान 
  • सिर्फ़ 10 चीजें ही ले सकता 1 व्यक्ति

भारत में पिछले कुछ सालों में मॉल से खरीदारी करने का चलन काफी प्रचलित हुआ है. ऐसे में मॉल में भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी अलग अलग योजनाओं को लाया जाता है. मगर मॉल से खरीदारी करना हर वर्ग के लिए मुमकिन नहीं हो पता है. ऐसे में अब मुंबई में वंचित और गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत अब इन वर्ग के लोगों के लिए वर्ली इलाके में मॉल जैसी सुविधा होगी.

Advertisement

यहां इन लोगों के लिए कपड़े, घर की चीजें और बाकी सामान का प्रबंध किया गया है. यह सामान भारत के अलग- अलग कोने से लोगों की तरफ से दान किया जाता है और मुंबई में live to give foundation द्वारा इसको लोगों को दिया जाता है.

यह मॉल जैसी सुविधा live to give foundation द्वारा शुरू की गयी है जहां आकर गरीब वर्ग  के लोग नि: शुल्क  समान ले जा सकते हैं. वही यहां कुछ नियम भी बनाए गए हैं. जहां 1 व्यक्ति सिर्फ़ 10 चीजें ही ले सकता है वहीं यह सुविधा हर सप्ताह के शनिवार को ही उपलब्ध रहेगी. live to give foundation का कहना है की यह सुविधा इसलिए शुरू की गयी है ताकि उन लोगों की मदद हो पाए जो महंगी चीजें नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में उन लोगों की मदद करने के लिए यह मुहिम शुरू की गयी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement