महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने 32 साल के सूरज जाधव को गिरफ्तार किया है. दरअसल, उसने सोमवार की शाम मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल कर पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि बोरीवली के एक रिक्शा में दो लोग RDX लेकर जा रहे थे और बोरिवली के एक इलाके में धमाका करने की बात कर रहे थे.
जांच की तो पता लगा फर्जी था कॉल
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी लेकिन जैसे ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी तभी उन्हें पता चला कि ये एक फर्जी कॉल था. तब पुलिस ने कॉलर को ट्रेस करना शुरू कर दिया और पुलिस सूरज जाधव नामक व्यक्ति तक पहुंची.
शख्स के खिलाफ कई मामले दर्ज
सूरज जाधव ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने यह कॉल मजाक के तौर पर किया था. गौरतलब है कि उस पर पहले भी मुंबई के कई पुलिस स्टेशन में चोरी और हत्या की कोशिश जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.
गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में बम की फर्जी कॉल
गौरतलब है कि बीते सितंबर में दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. यहां होटल लीला में बम प्लांट होने की जानकारी मिली. यह इन्फॉर्मेशन होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास आई थी. इसके बाद पूरे स्टाफ को होटल से बाहर निकाला गया.
सूचना पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस और बॉम्ब निरोधक दस्ते ने करीब डेढ़ से दो घंटे का तलाशी अभियान चलाया, जिसमें यह सूचना फर्जी निकली. हालांकि अधिकारी पहले इसे महज एक मॉक ड्रिल करार देते रहे. वहीं दोपहर होते-होते क्राइम ब्रांच ने बॉम्ब की फर्जी जानकारी देने वाले युवक को ढूंढ निकाला. पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाला 24 वर्षीय युवक दिमागी रूप से परेशान है और ऑटिज्म नामक बीमारी से पीड़ित है.