scorecardresearch
 

दिल्ली से ज्यादा जहरीली मुंबई की हवा, 'खराब' कैटेगरी में एयर क्वालिटी, जानें आज का AQI

Pollution Update: दिल्ली में हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है. ज्यादातर इलाकों में AQI बहुत खराब और खराब श्रेणी से मध्यम श्रेणी में आ गया है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की हवा इस वक्त दिल्ली से ज्यादा जहरीली है. आइए जानते हैं दिल्ली और मुंबई का AQI.

Advertisement
X
Mumbai Pollution Update (Representational Image)
Mumbai Pollution Update (Representational Image)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की खबरें हमेशा चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इससे अछूती नहीं है. मुंबई की हवा इस वक्त दिल्ली की हवा से ज्यादा जहरीली है. मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में है. जबकि दिल्ली की हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ है. 

Advertisement

दिल्ली में आज, 13 दिसंबर की सुबह 10 बजे के करीब आनंद विहार स्टेशन पर AQI 224 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली IGI एयरपोर्ट इलाके में AQI 175 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की मानें तो ITO स्टेशन पर AQI 168 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 के आसपास AQI 259 दर्ज किया गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI मध्यम श्रेणी में है.

Delhi Pollution Update
Delhi Pollution


वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में AQI खराब और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. CPCB के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में  AQI 200 दर्ज किया गया. देवनार में AQI 273 दर्ज किया गया. मझगांव इलाके में AQI 212 दर्ज किया गया. अंधेरी ईस्ट के चकाला इलाके में AQI 269 दर्ज किया गया. 
 

Mumbai Pollution CPCB Data
Mumbai Pollution CPCB Data

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement