उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मातोश्री आवास पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान उद्धव ठाकरे के आवास पर पूजा भी हुई. इस दौरान ठाकरे परिवार ने शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया और पादुका पूजा की. पूजा के दौरान पूरा ठाकरे परिवार मौजूद था.
इस मौके पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत भी मौजूद थे. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया. उनके रुख का उद्धव ठाकरे ने भी समर्थन किया.
'विश्वासघात करने वाले कैसे हिंदू हो सकते हैं?'
मातोश्री आवास पर पहुंचे शंकराचार्य ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और इस बात को महाराष्ट्र की जनता जानती है. जो लोग लोगों के साथ विश्वासघात करते हैं, वे हिंदू नहीं हो सकते. उद्धव को विश्वासघात करके सीएम पद से हटाया गया. महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि वे उद्धव ठाकरे के साथ हैं और उन्हें पता है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि जो विश्वासघात सह ले, वो तो हिंदू होगा क्योंकि उसके साथ विश्वासघात हुआ है. जिन लोगों ने विश्वासघात किया वो कैसे हिंदू हो सकते हैं. महाराष्ट्र की जनता इस बात को मानती है कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है. महाराष्ट्र की पूरी जनता इसकी पीड़ित है.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के समर्थन में उतरीं ममता बनर्जी, विधानसभा चुनाव में शिवसेना UBT के लिए करेंगी प्रचार
उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब हुआ है, अभी तक कोई जांच नहीं हुई. वहां पर घोटाला हो गया, ये कहां का नियम है. इसका जिम्मेदार कौन है. तो अब आप दिल्ली में केदरानाथ बनाना चाहते हो. वहां पर फिर दूसरा घोटाला करोगे.
'धर्म में राजनीति वाले प्रवेश कर रहे...'
केदारनाथ मुद्दे पर आगे बता करते हुए शंकराचार्य ने कहा, "हमारे यहां शिव पुराण में बताया गया है कि 12 ज्योतिर्लिंग होते हैं. उनका पता भी बताया गया है. केदार हिमालय में है, तो आप दिल्ली में कहां से लाकर रख दोगे. भगवान के हजार नाम हैं, किसी भी नाम से स्थापना करके पूजा करिए लेकिन दिल्ली में केदारनाथ नहीं होना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा कि जो हमारे धर्म स्थान हैं, वहां पर राजनीति वाले प्रवेश कर रहे हैं.
शंकराचार्य ने कहा, "मोदी जी को हमने आशीर्वाद दिया, हम उनके दुश्मन नहीं. जब वो गलत राह पर होते हैं, तो हम बता देते हैं."
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, बोलीं- मोदी सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी
PM के पैर छूने पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद?
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पीएम मोदी हैं, जिसमें वो ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर शंकराचार्य की ओर से बयान सामने आया है.
इस मुलाकात पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'हां वह (पीएम मोदी) मेरे पास आए थे और उन्होंने प्रणाम किया. यह हमारा नियम है कि जो भी हमारे पास आएगा हम उसे अपना आशीर्वाद देंगे. नरेंद्र मोदी जी हमारे दुश्मन नहीं हैं. हम उनके शुभचिंतक हैं और हमेशा उनकी भलाई के लिए बोलते हैं. अगर वो कोई गलती करते हैं तो हम उन्हें बताते भी हैं.'