मुंबई के सायन अस्पताल में एक महिला डॉक्टर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना 18 अगस्त 2024 को सुबह 03:45 बजे की है. वार्ड नंबर 3 में, डॉक्टर के कमरे में प्रसाद नाम के एक मरीज का इलाज किया जा रहा था. जब डॉक्टर उसके चेहरे पर ड्रेसिंग कर रही थीं, तो दर्द के कारण मरीज चिल्लाने लगा और महिला डॉक्टर को गालियां देने लगा.
इस दौरान मरीज की महिला रिश्तेदार ने भी डॉक्टर से झगड़ा किया और मरीज के लिए इस्तेमाल की गई रुई के गोले को डॉक्टर पर फेंक दिया. इसके बाद उसने डॉक्टर पर हाथ से हमला कर दिया. इस घटना के बाद, भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352 और महाराष्ट्र मेडिकल सर्विसेज और मेडिकल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस (हिंसक कृत्यों की रोकथाम और संपत्ति को नुकसान या हानि से बचाव) अधिनियम 2010 की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामला रविवार तड़के 3:30 बजे का है. एक मरीज, को ईएनटी विभाग में महिला डॉक्टर के पास इलाज के लिए भेजा गया था. जिसके चेहरे पर घाव था और हाथों से खून बह रहा था. मरीज नशे में था और जब डॉक्टर उसके चेहरे के घावों का इलाज कर रही थी, तो उसने डॉक्टर को धक्का दे दिया.
मरीज के साथ आई दो महिलाओं ने भी डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारे मरीज का सही इलाज नहीं किया और डॉक्टर को धक्का दे दिया. इस धक्कामुक्की के दौरान मरीज के खून और कॉटन का टुकड़ा महिला डॉक्टर के चेहरे पर लग गया. जब डॉक्टर ने खुद का बचाव करने की कोशिश की, तो उनके हाथ में चोट लग गई. इसके बाद महिला डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई.
घटना के बाद, महिला डॉक्टर ने नर्सों और सुरक्षा गार्डों को बुलाया. मामले को बिगड़ता देख, मरीज और उसके साथ आई महिलाएं मौके से फरार हो गए. इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया है, और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मरीज और उसके परिवार की तलाश जारी है.
इस मामले पर सायन अस्पताल MARD के महासचिव डॉ. अक्षय मोरे और अध्यक्ष डॉ. सुदीप धकाने ने कहा कि शराब के नशे में मरीज और उसके गुस्से में रिश्तेदारों द्वारा महिला डॉक्टर पर हमला किया गया है. पुलिस ने बताया कि मरीज फिलहाल फरार है, लेकिन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.