scorecardresearch
 

Munawar faruqui: मुनव्वर फारूकी को एक और झटका, गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल से हटाया गया नाम

Munawar faruqui show cancelled list: आयोजकों का कहना है कि उन्हें लगातार फोन और मैसेज आ रहे थे, जिनमें मुनव्वर फारूकी के इस कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया जा रहा था.

Advertisement
X
मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui)
मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 से 19 दिसंबर को आर्या मॉल में होना है कॉमेडी शो
  • आयोजकों ने हटाया Munawar faruqui का नाम

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब गुरुग्राम में आयोजकों ने 'पब्लिक सेफ्टी' का हवाला देते हुए गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल कार्यक्रम से फारूकी का नाम हटा दिया है.

Advertisement

आयोजकों का कहना है कि उन्हें लगातार फोन और मैसेज आ रहे थे, जिनमें मुनव्वर फारूकी के इस कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया जा रहा था.

दरअसल, 17 से 19 दिसंबर को आर्या मॉल में कॉमेडी फेस्टिवल कार्यक्रम होना था. इसमें मुनव्वर फारूकी को भी परफॉर्म करना था. लेकिन अब आयोजकों ने फारूकी को कार्यक्रम से हटाने का फैसला किया है. 

मुनव्वर को शो से हटाया गया

भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते- आयोजक

कॉमेडी फेस्टिवल कार्यक्रम को आयोजित करने वाली संस्था एंटरटेनमेंट फैक्ट्री की ओर से कहा गया है कि हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते, न ही हम जनता को खतरे में डाल सकते हैं. इसलिए हमने उनका नाम हटाने का फैसला किया. यह फैसला सोमवार को लिया गया. हमने पोस्टर में भी बदलाव कर दिया है. हमारी लिए आर्टिस्ट और पब्लिक की सुरक्षा पहले है. जनता ही सबकुछ है. 

Advertisement

भाजपा नेता कराई शिकायत

भाजपा नेता अरुण यादव ने सोहना में फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने फारूकी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. इसी शिकायत के बाद फारूकी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. 
 
अरुण यादव ने अपनी शिकायत में कहा,  फारूकी ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. वे लगातार लाइव परफॉर्मेंस और अन्य शो में लगातार ऐसा करते हैं. उनके काम मेरी हिंदू विश्वास का अपमान करते हैं. वे जानबूझकर सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने की कोशिश करते हैं. वे अपने वीडियो में भगवान राम और माता सीता का मजाक भी उड़ाते हैं. 
 
(इनपुट- नीरज)

 

Advertisement
Advertisement