डीएमके के मुखपत्र 'मुरासोली' के पूर्व संपादक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साले मुरासोली सेल्वम का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुरासोली सेल्वम लंबे समय से डीएमके के साथ जुड़े रहे और पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. मुरासोली सेल्वम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के वरिष्ठ नेता एम. करुणानिधि की बेटी सेल्वी के पति थे. उनका पारिवारिक संबंध डीएमके की राजनीति के प्रमुख स्तंभों से रहा है. उनके भाई मुरासोली मारन, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री थे, भी डीएमके के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे.
मुरासोली सेल्वम ने 'मुरासोली' पत्रिका के संपादक के रूप में अपनी पहचान बनाई, जो डीएमके का मुखपत्र है और पार्टी की नीतियों और विचारधारा को प्रसारित करने का एक प्रमुख माध्यम रहा है. उनके निधन से डीएमके के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुरासोली सेल्वम के निधन को डीएमके के लिए एक बड़ी क्षति मान रहे हैं. उनकी भूमिका को पार्टी के विकास और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में अहम माना जाता रहा है.
मुरासोली सेल्वम के अंतिम संस्कार की तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और एम. के. स्टालिन के बेटे, उदयनिधि स्टालिन, और अन्य डीएमके नेता इन तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं. परिवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता इस दुखद घड़ी में शोक व्यक्त कर रहे हैं और अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं में शामिल हैं.
पार्टी के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.