scorecardresearch
 

जयपुर की सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, हत्या का था आरोपी

जयपुर के लालकोठी थाने के थानाधिकारी रविंद्र सिंह नरुका ने बताया कि, घटना रविवार शाम सेंट्रल जेल के बैरिक नंबर-9 के बाथरूम की है. जहां बंद पड़े बाथरूम में गंगापुर सिटी के कचहरी रोड़ का रहने वाले 35 वर्षीय आशीष पाराशर ने कपड़े का फंदा बनाया और खिड़की से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. करीब 4 महीने पहले उसे सांगानेर ऑपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

Advertisement
X
जयपुर केंद्रीय कारागार (फाइल फोटो)
जयपुर केंद्रीय कारागार (फाइल फोटो)

हत्या के आरोप में जयपुर की सेंट्रल जेल में सालों से सजा काट रहे एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी ने जेल परिसर एक एक बाथरूम की खिड़की से फंदा लगा मौत को गले लगा लिया. केंद्रीय कारागार में बंदी के सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद लालकोठी थाना पुलिस जेल परिसर में पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार उसे सवाई मान सिंह अस्पताल में रखवाया गया है.

Advertisement

रविवार शाम की है घटना
जयपुर के लालकोठी थाने के थानाधिकारी रविंद्र सिंह नरुका ने बताया कि, घटना रविवार शाम सेंट्रल जेल के बैरिक नंबर-9 के बाथरूम की है. जहां बंद पड़े बाथरूम में गंगापुर सिटी के कचहरी रोड़ का रहने वाले 35 वर्षीय आशीष पाराशर ने कपड़े का फंदा बनाया और खिड़की से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. करीब 4 महीने पहले उसे सांगानेर ऑपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन जून महीने वह खुली जेल से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कुछ दिनों पहले उसे वापस गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश पर सेन्ट्रल जेल भेज दिया. जहां उसने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा जांच में जुटी है.

इस जेल में था कैदी
बता दे कि मृतक कैदी आशीष पाराशर हत्या के प्रकरण में जयपुर के घाटगेट स्थित सेन्ट्रल जेल में सजा काट रहा था और उसका आचरण अच्छा होने पर उसे खुली जेल भेजा गया लेकिन अचानक वहां से गायब हो जाने के बाद पुलिस सख्त हो गई. फिर उसे वापस पकड़ सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. इस दौरान उसने सुसाइड कर लिया जिसका किसी को आभास तक नहीं हुआ. जबकि जेल परिसर में 24 घण्टे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रहती है.

Advertisement

फिर भी बंद पड़े बाथरूम तक मृतक कैदी पहुंच गया. जब कैदियों की जेल में वापस मॉनिटरिंग हुई तो कैदी आशीष गायब मिला. जब इधर उधर जांच पड़ताल की तब शाम करीब 6 बजे उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद FSL टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. हालांकि आत्महत्या जैसा कदम उसने क्यों उठाया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

 

इस महिला को मिली थी दुनिया की सबसे लंबी जेल की सजा!

Advertisement
Advertisement