scorecardresearch
 

वीडियो कॉल पर बात करते दिखे जेल में बंद एक्टर दर्शन, 9 अधिकारी निलंबित

सामने आई वीडियो क्लिप में अभिनेता दर्शन को जेल के अंदर एक अन्य व्यक्ति के साथ कॉल पर बात करते हुए देखा गया है. यह उस तस्वीर के एक दिन बाद आया है, जिसमें एक्टर जेल के अंदर पेय पदार्थ और सिगरेट के साथ आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
जेल से वीडियो कॉल पर एक्टर दर्शन
जेल से वीडियो कॉल पर एक्टर दर्शन

बेंगलुरु (Bengaluru) के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) की खुले लॉन में सिगरेट पीते हुए तस्वीर वायरल होने के एक दिन बाद, एक वीडियो सामने आया है. इस नए वीडियो में दर्शन फोन कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

क्लिप की शुरुआत पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स से होती है, जो वीडियो कॉल पर दूसरे व्यक्ति को गर्मजोशी से मुस्कुराता हुआ देखता है. जैसे-जैसे कॉल आगे बढ़ती है, दूसरा शख्स अपने चेहरे से कैमरा हटाकर दूर चला जाता है. वह डिवाइस को पास में खड़े किसी व्यक्ति को थमा देता है और कुछ ही देर बाद, स्क्रीन पर दर्शन का चेहरा दिखाई देता है.

एक्टर दर्शन ने खुशी से हाथ हिलाकर उस आदमी का अभिवादन किया. आदमी ने उसके मुंह की ओर इशारा करते हुए पूछा कि क्या अभिनेता ने खाना खाया है. दर्शन ने मुस्कुराते हुए जवाब में सिर हिलाया. कुछ देर तक बातचीत करने के बाद, दोनों ने एक-दूसरे को अलविदा कहा.

मामले पर CM सिद्धारमैया गंभीर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जेल में एक्टर दर्शन मामले को गंभीरता से लिया है और दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का सुझाव दिया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया गया है कि वे एक्टर दर्शन और अन्य को तुरंत अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर करें और जेल का दौरा कर मामले की पूरी रिपोर्ट दें.

Advertisement

जेल के 9 अधिकारी निलंबित

एक्टर दर्शन की जेल से तस्वीर लीक होने पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, 'मुझे शाम 4.30 बजे जानकारी मिली कि दर्शन और 4 लोग चाय पीते हुए आराम कर रहे थे. मैंने डीजी जेल से बात की और अधिकारियों को मौके पर भेजा. रात 1 बजे तक जांच की गई. मामले में 9 अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया जाएगा. यह घटना नहीं होनी चाहिए. हमने कैमरा, सीसीटीवी और जैमर लगाए हैं. इसके बावजूद यह हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा उन 17 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें रेणुकास्वामी हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था. कन्नड़ अभिनेता का प्रशंसक 33 वर्षीय ऑटो ड्राइवर रेणुकास्वामी, 9 जून को बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास पाया गया था. पुलिस के मुताबिक, रेणुकास्वामी को अभिनेता के निर्देश पर एक गिरोह ने अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी, क्योंकि उसने कथित तौर पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. पवित्रा गौड़ा को लेकर अफवाह है कि वो दर्शन की पार्टनर हैं.

21 अगस्त को बेंगलुरु की एक कोर्ट ने दर्शन, पवित्रा और अन्य की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी थी. इससे पहले, वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणुकास्वामी के पिता शिवा गौड़ा ने राज्य सरकार से अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेणुका स्वामी मर्डर: हत्यारोपी एक्टर दर्शन को जेल में VVIP ट्रीटमेंट, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

शिवा गौड़ा ने कहा, "जब दर्शन ने घर का बना खाना मांगा, तो उसे खाने की अनुमति नहीं दी गई. हमें पुलिस और न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. मैं पूरी तरह हैरान हूं कि ऐसा कैसे हुआ. यह मेरे लिए चौंकाने वाली खबर है, मैं सरकार से जांच कर कार्रवाई करने की गुजारिश करती हूं."

Live TV

Advertisement
Advertisement