तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में लव अफेयर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को महज इस वजह से जलाकर मार डाला क्योंकि वो उससे शादी करने की जिद कर रही थी. लड़की की पहचान मुंबई निवासी पूजा के रूप में हुई है, वो 19 साल की थी.
लोकेश से प्यार करती थी पूजा
गौरतलब है कि पूजा तिरुपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर कपड़ा कारखाने में काम करती थी. उसका लोकेश (22 साल ) नाम के युवक से लव अफेयर था. 4 जनवरी को दोनों सुनसान जंगल में गए. यहां शादी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.
जान बचाने के लिए तड़पते-चीखते हुए भागी
पूजा अपने प्रेमी लोकेश से शादी करने के लिए जिद कर रही थी. इसी बात से नाराज लोकेश ने उसके सिर पर वार कर दिया. इतना ही नहीं उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जान बचाने के लिए वो तड़पते-चीखते हुए वहां से भागी. इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने ये देखा तो उसकी ओर भागे.
लोगों को देख लोकेश ने की भागने की कोशिश
लोगों को आता देखकर लोकेश ने अपने दोपहिया वाहन से भागने की कोशिश की, लेकिन वो गिर गया और घायल हो गया. उधर, लोगों ने लड़की को बचाने के लिए प्रयास शुरू किए और पुलिस को सूचना दी.
उपचार के दौरान दम तोड़ दिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को प्राथमिक उपचार तिरुपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया और घायल लोकेश को भी दबोच लिया. उधर, लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे कोयम्बटूर सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां, उपचार के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने लोकेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर है.