scorecardresearch
 

तड़पती, चीखती और जलती रही पूजा, आग लगाकर देखता रहा बेरहम बॉयफ्रेंड

तिरुपुर जिले में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को बेरहमी से जलाकर मार डाला. इस वारदात के बारे में जिसने भी सुना वो सिहर उठा. दोनों एक सुनसान जंगल में थे. यहां लड़की अपने प्रेमी से शादी करने के जिद कर रही थी. यही बात लड़के को नागवार गुजरी. पहले उसने लड़के के सिर पर वार किया. फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

Advertisement
X
प्रेमी पर प्रेमिका को जलाकर हत्या करने का आरोप
प्रेमी पर प्रेमिका को जलाकर हत्या करने का आरोप

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में लव अफेयर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को महज इस वजह से जलाकर मार डाला क्योंकि वो उससे शादी करने की जिद कर रही थी. लड़की की पहचान मुंबई निवासी पूजा के रूप में हुई है, वो 19 साल की थी. 

Advertisement

लोकेश से प्यार करती थी पूजा

गौरतलब है कि पूजा तिरुपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर कपड़ा कारखाने में काम करती थी. उसका लोकेश (22 साल ) नाम के युवक से लव अफेयर था. 4 जनवरी को दोनों सुनसान जंगल में गए. यहां शादी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.

जान बचाने के लिए तड़पते-चीखते हुए भागी

पूजा अपने प्रेमी लोकेश से शादी करने के लिए जिद कर रही थी. इसी बात से नाराज लोकेश ने उसके सिर पर वार कर दिया. इतना ही नहीं उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जान बचाने के लिए वो तड़पते-चीखते हुए वहां से भागी. इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने ये देखा तो उसकी ओर भागे.

लोगों को देख लोकेश ने की भागने की कोशिश

लोगों को आता देखकर लोकेश ने अपने दोपहिया वाहन से भागने की कोशिश की, लेकिन वो गिर गया और घायल हो गया. उधर, लोगों ने लड़की को बचाने के लिए प्रयास शुरू किए और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

 उपचार के दौरान दम तोड़ दिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को प्राथमिक उपचार तिरुपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया और घायल लोकेश को भी दबोच लिया. उधर, लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे कोयम्बटूर सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां,  उपचार के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने लोकेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर है.
 

 

Advertisement
Advertisement