scorecardresearch
 

कोटा मर्डर केस: हत्या की, मृतका के भाई के कपड़े पहने और बाइक से ही भागा था आरोपी

महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि केशवपुरा सेक्टर-4 में रहने वाली (17) वर्षीय पूनम प्रजापति की मंगलवार रात चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. वारदात की साजिश मृतका की नाबालिग भाभी ने रची थी. पूछताछ में सामने आया कि पीहर के युवक राजू प्रजापति के साथ मिलकर भाभी ने रात में घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
नाबालिग किशोरी का हत्यारोपी
नाबालिग किशोरी का हत्यारोपी

राजस्थान के कोटा महावीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग पूनम प्रजापति के हत्यारोपी राजू की शनिवार को रिमांड खत्म हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक और हत्यारोपी जो कि नाबालिग थी, उसे नारीशाला भेज दिया था. बता दें कि, कोटा के महावीर नगर थाना इलाके के केशवपुरा में 14 मई को नाबालिग किशोरी पूनम प्रजापति की हत्या हुई थी. हत्या के बाद आरोपी राजू बाइक से फरार हो गया था. 

Advertisement

सामने आया है कि पुलिस ने छात्रा की गला रेत कर हत्या करने के मामले का खुलासा किया था इस मामले में नाबालिग की भाभी, (जो खुद भी नाबालिग थी) को निरुद्ध कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया था. भाभी ने ही अपने प्रेमी राजू के साथ मिलकर नाबालिग ननद की सोते समय चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी और सिर पर संडसी से वार किया था. हत्या के बाद आरोपी राजू बाइक से फरार हो गया था, उस वक्त उसने सह आरोपी किशोरी के पति यानी कि पूनम के भाई के कपड़े पहन लिए थे. आरोपी भाभी ने भी वारदात के बाद साड़ी बदल ली थी, जिससे कि किसी को खून के दाग न नजर आएं. पुलिस ने आरोपी नाबालिग भाभी को नारी शाला भेजा है, जबकि राजू को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था, जिसे आज 18 मई को पेश किया जाना था. 

Advertisement

महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि केशवपुरा सेक्टर-4 में रहने वाली (17) वर्षीय पूनम प्रजापति की मंगलवार रात चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. वारदात की साजिश मृतका की नाबालिग भाभी ने रची थी. पूछताछ में सामने आया कि पीहर के युवक राजू प्रजापति के साथ मिलकर भाभी ने रात में घटना को अंजाम दिया है. इस पर पुलिस ने राजू को झालावाड़ से गिरफ्तार किया और आरोपी नाबालिग भाभी को निरुद्ध किया. पुलिस को पूछताछ में राजू ने बताया कि कपड़ों पर पूनम का खून लग गया था, इसलिए मृतका की भाभी के पति अंकित के कपड़े पहनकर फरार हुआ. वह कोटा बाइक से ही आया था और वारदात के बाद बाइक से ही भागा. इधर भाभी ने भी साड़ी बदलने के बाद सो जाने का नाटक किया, पुलिस ने आरोपी भाभी की निशानदेही पर उसके कमरे से चाकू उसके कपड़े और मोबाइल बरामद कर लिया है. झालावाड़ जाने के रूट के कैमरे के फुटेज भी लिए जा रहे हैं।

मृतका पूनम के भाई की शादी पिछले साल दिवाली पर ही हुई थीं और अब पूनम कि शादी की बात चल रही थी. पूनम की शादी भाभी के ही गांव में एक युवक से चल रही थी. उस युवक को भाभी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता था. भाभी को लगता था कि ननद की शादी अगर पीहर में इस लड़के के साथ हो गई तो, भाभी का राज पति और ससुराल-पीहर वालों के सामने खुल जाएगा. इसलिए भाभी ने पूनम की शादी वहां नहीं हो इसके लिए पूरा प्रयास किया. ननद पूनम भी उसी लड़के से शादी करने की जिद कर रही थी, उसके बाद भाभी ने पूनम की हत्या करने की साजिश रची और प्रेमी को बुलाकर सोते समय पूनम का गला रेत कर हत्या कर दी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement