scorecardresearch
 

'शांति बहाल होने दीजिए...', राज्यपाल के मुर्शिदाबाद जाने के प्लान पर CM ममता की अपील

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के अपने प्रस्तावित दौरे को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं, और शांति बहाली के उपाय किए जा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार कुछ हिंसा पीड़ितों को राजभवन लेकर पहुंचे थे, जहां राज्यपाल ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपने मुर्शिदाबाद दौरे का ऐलान किया था.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से अपील की कि वे मुर्शिदाबाद जिले का दौरा कुछ समय के लिए टाल दें. सीएम ने कहा, "मैं राज्यपाल से अपील करूंगी कि वे कुछ और दिनों का इंतजार करें, क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं. स्थिति सामान्य हो रही है." ममता बनर्जी ने बताया कि राज्यपाल कल (शुक्रवार) को मुर्शिदाबाद जाएंगे.

 यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बीजेपी ने PFI पर लगाया आरोप, ममता सरकार पर साधा निशाना

हिंसा पीड़ितों की राज्यपाल से करवाई गई मुलाकात

बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुए दंगों के कारण बेघर हुए लोगों के एक समूह को राज भवन ले जाकर राज्यपाल से मुलाकात करवाई थी. इन पीड़ितों ने राज्यपाल को अपनी दुखद गाथा सुनाई.

Advertisement

पीड़ितों से मिलने के बाद राज्यपाल ने अपने प्लान का किया ऐलान

पीड़ितों से मिलने के बाद राज्यपाल बोस ने कहा, "मुर्शिदाबाद के पीड़ित यहां आए और उनकी कहानियां दिल को छू लेने वाली हैं. मैं जमीनी हकीकत देखने खुद जाऊंगा और उसके बाद ही अपनी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को सौंपूंगा. केंद्रीय बल भी स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए आगे कदम उठाए जाएंगे."

यह भी पढ़ें: 300 परिवार शरणार्थी शिविरों में, भीड़-इंटरनेट पर पाबंदियां... मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में अभी भी तनाव

'अगर शांति बहाल हो गई है तो मुझे खुशी है'

पिछले हफ्ते हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे, जिसके चलते पुलिसकर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय पैरा-मिलिट्री बलों की भारी तैनाती की गई. राज्यपाल का कहना है कि जैसा कि सीएम ममता कह रही हैं कि शांति बहाल हो गई है तो इस बात की खुशी है, और मुझे रिपोर्ट बनाने में खुशी होगी. उनका कहना था कि राजभवन राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ मिलकर पीड़ितों के लिए कुछ भी करेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement