वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने रविवार को आरती करके और 73 मिट्टी के दीपक जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. मुस्लिम महिला फाउंडेशन (एमएमएफ) से जुड़ी महिलाओं ने भी लोक गीत गाए और मोदी की लंबी उम्र की कामना की, इसके पदाधिकारियों ने कहा, वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का लोकसभा क्षेत्र है. महिलाओं ने 'रंगोली' भी बनाई और पीएम मोदी की तस्वीर पर 'लड्डू' चढ़ाए और 'मुस्लिम बहनें करे पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार' का नारा लगाया.
10 हजार मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को लिखा पत्र
एमएमएफ की वरिष्ठ पदाधिकारी नाजनीन अंसारी ने घोषणा की कि 10,000 मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस' (मुस्लिम महिला अधिकार दिवस) के लिए धन्यवाद देंगी. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी मुस्लिम बेटियों के अभिभावक हैं, जिन्होंने दुनिया भर में उनका गौरव बढ़ाया है.
'मुस्लिम महिलाओं ने कट्टरपंथी सोच को किया खारिज'
विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने कहा, "मुस्लिम महिलाओं ने खुद मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को खारिज कर दिया है, जो उन्हें सामाजिक बुराइयों की बेड़ियों में जकड़ती है. भारत की सभी वर्गों की महिलाएं मुस्लिम बेटियों के साथ खड़ी हैं. पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई है." 'तीन तलाक' जैसी बुराइयों से, जिसे एक मुस्लिम महिला भूल नहीं सकती.''
मेरठ में बनाई गई मानव शृंखला
बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए गंगा में दुग्धाभिषेक किया. इस बीच, मेरठ में आईआईएमटी समूह द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के लगभग 1,600 छात्रों ने तिरंगे रंग की वर्दी पहनकर जी-20 को दर्शाते हुए एक मानव श्रृंखला बनाई. आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण और अतुलनीय दृष्टिकोण की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है.
दिल्ली मेट्रो में लड़की ने दी संस्कृत में जन्मदिन की बधाई
रविवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के धौला कुआं से द्वारका तक मेट्रो में सफर किया. मेट्रो से सफर के दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान मेट्रो में सफर कर रही एक लड़की ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस बधाई ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. जिसने देश और दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. लड़की ने सुरीले अंदाज में संस्कृत भाषा में पीएम मोदी को बधाई दी. लड़की द्वारा बधाई देने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.