उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में हाशिम बाबा के दो शूटरों अनस और असद के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों शूटर्स के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों शूटर दिल्ली में हुए नादिर शाह हत्याकांड में संदिग्ध माने जा रहे हैं, जिसमें गैंगस्टर हाशिम बाबा का नाम पहले ही सामने आया था. पुलिस अब इनकी भूमिका की गहराई से जांच कर रही है, यह जानने के लिए कि इन दोनों ने इस हत्या में किस तरह से भाग लिया था.
हाशिम बाबा उत्तरी पूर्वी दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल लारेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा है. अनस और असद को हाशिम बाबा के करीबी बताया जा रहा है, जो उसके गिरोह के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
गुरुवार को, विशेष सेल/एनडीआर और एसटीएफ/मेरठ की एक संयुक्त टीम ने हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर्स, अनस और असद को मुजफ्फरनगर, यूपी के खतौली इलाके में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गोली लग गई. इनके कब्जे से तीन पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. अनस पर दिल्ली में 4 आपराधिक मामलों, जिसमें 2 हत्या और 2 हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं, दर्ज हैं.
बीते 18 अगस्त को सूचना मिली थी कि हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर अनस और उसके साथी असद गाज़ियाबाद और दिल्ली के इलाकों में घूम रहे हैं. इसके बाद, विशेष सेल और एसटीएफ/मेरठ की एक टीम बनाई गई और इनकी तलाश शुरू की गई. टीम ने इन लोगों का पीछा किया और सुबह करीब 4 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर खतौली थाना क्षेत्र में भैंसी गांव के पास एक किआ सेल्टोस कार को रोका. स्थानीय पुलिस और एसटीएफ/मेरठ के सहयोग से जब आरोपितों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की, तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपितों को पैरों में गोली लगी.
कुल आठ राउंड फायरिंग की गई, जिसमें 4 राउंड आरोपियो और 4 राउंड पुलिस टीम ने किए. घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान इस प्रकार है:
अनस खान (उम्र 18 वर्ष) पुत्र अफसर खान, निवासी C-216, तीसरी मंजिल, गली नंबर 8, चौहान बंगर, दिल्ली.
असद अमीन (उम्र 21 वर्ष) पुत्र बाबुद्दीन, निवासी C-23/11, गली नंबर 4, चौहान बंगर, ब्रह्मपुरी, दिल्ली.
इस घटना के संबंध में पुलिस थाना खतौली, यूपी में FIR No. 375/24 धारा 221/132/109/3(5)(B) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरामद की गई किआ सेल्टोस कार चोरी की पाई गई है.
बरामदगी:
एक .30 बोर की पिस्तौल और 3 जीवित कारतूस आरोपित अनस के पास से.
एक .32 बोर की पिस्तौल और 3 जीवित कारतूस आरोपित आसद के पास से.
एक सिंगल शॉट पिस्तौल .32 भी आरोपित आसद से बरामद की गई.
कार से 3 जीवित कारतूस भी बरामद किए गए.
किआ सेल्टोस कार नंबर DL11C-0458. कार चोरी की है.