मिजोरम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक म्यांमार का नागरिक भी शामिल है. विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद की जब्ती से जुड़े मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई है.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जे. रोहलुपुइया (55 साल), हेनरी सियांगनुना (48), और सी लालडिनसागा (43 साल) के रूप में हुई है. इनको अब आइजोल में मौजूद NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. यहां NIA इनकी रिमांड की मांग करेगी.
मिजोरम में चार जगह छापेमारी के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये छापेमारी चम्फाई, आइजोल और लांग्टलाई जिलों में हुई थी. ये छापा संदिग्धों के घर पर मारा गया था. ये ऐसे संदिग्ध थे जो विस्फोटकों और हथियारों की चोरी के साथ-साथ उनको मिजोरम-म्यांमार के बीच भेजते थे.
बता दें कि इस मामले में आइजोल से पहले दो पिक-अप ट्रक पकड़े गए थे. उनके अंदर विस्फोटक बरामद हुए थे. इस ट्रक में 223 बॉक्स थे, जिनमें गन पाउडर और हथियार भी थे.
जांच में म्यांमार के नागरिक हेनरी सियांगनुना का नाम सामने आया था. उसने रोहलुपुइया की मिलिभगत से अवैध रूप से हथियार खरीदे थे. इनको अवैध रूप से म्यांमार पहुंचाया जाना था लेकिन उससे पहले इस ट्रक को पकड़ लिया गया.
अब आगे की जांच में देखा जा रहा है कि क्या इनके संबंध हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी के रैकेट से भी हैं या नहीं.