scorecardresearch
 

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनें डायवर्ट, 2 ट्रेन कैंसिल, हेल्पलाइन नंबर जारी

मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए. ट्रेन दुर्घटना के बाद दक्षिण रेलवे की ओर से बयान जारी कर कुछ ट्रेनों के डायवर्ट होने की सूचना दी गई है.

Advertisement
X
हादसे के बाद ट्रेन में आग लग गई- फोटो PTI
हादसे के बाद ट्रेन में आग लग गई- फोटो PTI

मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए. ट्रेन दुर्घटना के बाद दक्षिण रेलवे की ओर से बयान जारी कर कुछ ट्रेनों के डायवर्ट होने की सूचना दी गई है. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में यात्रियों से मुलाकात की.

Advertisement

रेल दुर्घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही 22 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. तीन मैरिज हॉल खोले गए हैं और बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें मुहैया कराई जा रही हैं. उनके डेस्टिनेशन तक जाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा, हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए क्योंकि यह लगातार हो रहा है

ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट

-ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अलाप्पुझा 10 अक्टूबर को सुबह 11.35 बजे धनबाद से रवाना हुई थी, उसे नायडूपेट्टा, सुलुरुपेट्टा, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और अराक्कोनम में रुकते हुए रेनिगुंटा-मेलपक्कम-कटपाडी के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया है.

-ट्रेन नंबर 02122 जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर को शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना हुई थी, अब रूट बदलकर रेनिगुंटा, मेलपक्कम-चेंगलपट्टू के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम में नहीं रुकेगी.

Advertisement

-ट्रेन नंबर 12621 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तमिलनाडु एक्सप्रेस शुक्रवार को रात 10 बजे रवाना हुई थी, अब इसका रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा से विजयवाड़ा के रास्ते कर दिया गया है.

-ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस शुक्रवार को एर्नाकुलम से सुबह 07.15 बजे रवाना हुई थी, अब इसका रूट बदलकर मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते कर दिया गया है.

-ट्रेन नंबर 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1.35 बजे तिरुचिरापल्ली से रवाना हुई थी, उसे मेलपालयम-अराक्कोनम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है.

-ट्रेन नंबर 07696 रामनाथपुरम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को सुबह 09.50 बजे रामनाथपुरम से रवाना हुई थी, अब यह ट्रेन रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाई जाएगी.

-ट्रेन संख्या 06063 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को सुबह 11.50 बजे कोयंबटूर जंक्शन से रवाना हुई थी, अब इसका रूट बदलकर मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाई जाएगी.

ये ट्रेनें कैंसिल
ट्रेन नंबर 12077 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल –विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर 2024 को 07.25 बजे रवाना होने वाली थी, रद्द कर दी गई है.

ट्रेन नंबर 12078 विजयवाड़ा –डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर 2024 को 15.30 बजे रवाना होने वाली थी, यह ट्रेन भी रद्द कर दी गई है.

हेल्पलाइन नंबर जारी 
घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

गुदुर: 08624 250795
ओंगोल: 08592 280306
विजयवाड़ा: 0866 2571244
नेल्लोर: 0861 2345863

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दो डिब्बों में आग और धुएं की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकराई है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से पहले यात्रियों को ट्रेन में गंभीर झटका महसूस हुआ और उसके बाद ट्रेन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए. हादसे में घायलों को तुरंत इलाज की व्यवस्था की गई है. मेडिकल रिलीफ वैन और रेस्क्यू टीम को चेन्नई सेंट्रल से रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य चल रहा है. दक्षिण रेलवे के जीएम (चेन्नई डिवीजन के डीआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement