scorecardresearch
 

नहाते समय रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबीं 3 युवतियां, हुई मौत

मैसूर में 17 नवंबर को नहाने के दौरान 3 युवतियां रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूब गईं. जिससे तीनों की मौत हो गई. यहां हादसा रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

मैसूर में 17 नवंबर की सुबह सोमेश्वर उचिला में प्राइवेट बीच रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में तीन युवतियां डूब गईं. पीड़ितों की पहचान कुरुबरहल्ली फोर्थ क्रॉस की निशिता एम.डी. (21), रामानुजा रोड, के.आर. मोहल्ला की पार्वती एस. (20) और विजयनगर के देवराज मोहल्ला की कीर्तना एन. (21) के रूप में हुई है. तीनों मैसूर की निवासी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका में स्विमिंग पूल में जा ग‍िरी कार, खतरे में जान, देखें रेस्क्यू वीड‍ियो

युवतियां 16 नवंबर की सुबह रिसॉर्ट पहुंची थीं और कमरा नंबर 2 में ठहरी थीं. रविवार को सुबह करीब 10 बजे स्विमिंग पूल में खेलते समय उनमें से एक डूबने लगी. उसे बचाने की कोशिश में दूसरी महिला भी डूब गई, उसके बाद तीसरी भी डूब गई. यह पूरा हादसा रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि युवतियों ने पूल के किनारे अपने कपड़े रखे थे और पानी में उतरने से पहले अपनी गतिविधि रिकॉर्ड करने के लिए एक iPhone सेट किया था. माना जा रहा है कि यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: फैमिली के साथ रिसॉर्ट में पार्टी मनाने गए डॉक्टर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत, आईफोन को खोजते-खोजते दिखी लाश

Advertisement

रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने घटना का पता लगाया. सीसीटीवी फुटेज में पूल में संघर्ष करती युवतियां कैद हुई हैं. मामले में उल्लाल पुलिस इंस्पेक्टर एच.एन. बालकृष्ण के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement