scorecardresearch
 

Karnataka: पति ने 12 साल तक पत्नी को घर में रखा कैद, टॉयलेट के लिए करती थी बॉक्स का इस्तेमाल, पुलिस को बताई आपबीती

Karnataka News: मैसूर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला का दावा है कि उसके पति ने उसे 12 साल तक घर में बंद रखा. वह टॉयलेट के लिए बॉक्स का इस्तेमाल करती थी. उसके दो बच्चे हैं. स्कूल से लौटने के बाद दोनों बच्चे तब तक घर के बाहर इंतजार करते थे, जब तक पति काम से नहीं लौटता था.

Advertisement
X
12 साल से घर में कैद थी महिला.
12 साल से घर में कैद थी महिला.

कर्नाटक के मैसूर (Mysore Karnataka) में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को 12 साल तक घर के कमरे में बंद रखा. पीड़ित महिला टॉयलेट (Toilet) के लिए रूम के कोने में एक बॉक्स का इस्तेमाल करती थी. पति की दरिंदगी की शिकार हुई महिला ने पुलिस को पूरी कहानी बताई है. हालांकि महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया और अपने माता-पिता के पास रहने का फैसला किया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ये मामला कर्नाटक के मैसूर का है. यहां एक महिला को पुलिस ने बचाया, जिसे उसके पति ने कथित तौर पर 12 साल तक अपने घर में बंद रखा था.

woman locked up inside house Caption : 12 साल से घर में कैद थी महिला.

स्कूल से लौटकर घर के बाहर पिता का इंतजार करते थे बच्चे

30 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे 12 साल तक घर के अंदर बंद रखा. उसने बताया कि वह कमरे में टॉयलेट के लिए एक छोटे बॉक्स का इस्तेमाल करती थी. महिला के दो बच्चे हैं. जब बच्चे स्कूल से वापस आ जाते थे, तो वे घर के बाहर ही इंतजार करते रहते थे, जब पति काम से लौटता था, तब बच्चे अंदर आते थे.

महिला ने कहा कि मेरी शादी को 12 साल हो गए हैं. पति हमेशा मुझे घर में बंद रखता था और प्रताड़ित करता था. इलाके में कोई भी उससे इस बात को लेकर सवाल नहीं करता था. मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं, लेकिन वे तब तक बाहर रहते हैं, जब तक पति काम से वापस नहीं आ जाता. महिला ने इंडिया टुडे को बताया कि मैं बच्चों को खिड़की से खाना देती थी.

Advertisement

मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला पिछले दो से तीन सप्ताह से घर के अंदर कैद थी. उसकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. वह पहले अपने माता-पिता के घर जा चुकी है. पति काम पर जाने से पहले उसे घर के अंदर बंद कर देता था. वह अनसिक्योर था,  उसकी काउंसलिंग की गई है.

महिला पुरुष की तीसरी पत्नी है. पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो टीम मौके पर पहुंची और महिला को मुक्त कराया. महिला की काउंसलिंग की गई. महिला ने कहा कि वह केस दर्ज नहीं कराना चाहती है. वह अपने माता-पिता के घर पर रहेगी और अपने वैवाहिक मामलों को सुलझा लेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement