scorecardresearch
 

नगालैंड फायरिंग: एक जवान समेत 14 की मौत, असम राइफल्स ने बताया क्या और क्यों हुआ था?

नगालैंड (Nagaland) के मोन जिले में शनिवार शाम हुई गोलीबारी की घटना में एक जवान समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. असम राइफल्स (Assam Rifles) की ओर से कहा गया कि विद्रोहियों के संभावित मूवमेंट की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर क्षेत्र में विशिष्ट अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी. घटना और उसके बाद के परिणामों पर हमें खेद है.

Advertisement
X
Firing in Nagaland
Firing in Nagaland
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नगालैंड फायरिंग में 14 की मौत
  • सेना ने बताया क्या और क्यों हुआ था

नगालैंड (Nagaland) के मोन जिले में शनिवार शाम हुई गोलीबारी की घटना में एक जवान समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. कथित तौर पर यहां 6 लोगों की मौत के बाद ग्रामीण सुरक्षाबलों से भिड़ गए थे. इसी पर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाही में अधिक लोग मारे गए. लेकिन  सवाल यह है कि अचानक ये गोलीबारी क्यों और कैसे हुई. इसपर असम राइफल्स (Assam Rifles) की ओर से बयान आया है.

Advertisement

असम राइफल्स ने बताया कि 'दरअसल, विद्रोहियों के संभावित मूवमेंट की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर क्षेत्र में विशिष्ट अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी. घटना और उसके बाद के परिणामों पर हमें खेद है. दुर्घटना में हुई मौतों के कारणों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.' साथ ही उन्होंने कहा, 'इस घटना में सुरक्षा बलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक सैनिक की मौत हो गई है.'

गौरतलब है कि इलाके में फायरिंग के चलते नागरिकों की मौत से गुस्साए गांववालों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.

इधर, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.  शाह ने ट्वीट कर कहा है कि नगालैंड के ओटिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी दुखी हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement

वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सांगमा ने भी पूरी घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा - नगालैंड के ओटिंग में गोलीबारी की घटना में लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शांति बहाल करने की प्रार्थना करता हूं.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस पूरी घटना में मारे गए लोग एक पिकअप मिनी ट्रक से कहीं से आ रहे थे. जब वे लोग समय से नहीं पहुंचे तो गांव के वॉलंटियर्स उन्हें खोजने निकल पड़े, तो उनके हाथ लोगों के शव लगे. इसके बाद हड़कंप मच गया. पिकअप वैन में छह युवक थे जो एक स्थानीय कोयला खदान से लौट रहे थे. उन पर कथित तौर पर फायरिंग की गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में सुरक्षाबलों को घेर लिया, वाहनों में आग लगा दी. फिर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके परिणामस्वरूप अधिक हताहत हुए.

 

Advertisement
Advertisement