महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में सामने आए हिट एंड रन मामले में नया अपडेट सामने आया है. नागपुर पुलिस ने माना है कि हादसे के वक्त टक्कर मारने वाली कार में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले मौजूद थे. गौर करने वाली है कि पुलिस ने संकेत बावनकुले का अभी तक मेडिकल टेस्ट नहीं किया है. कार में सवार दो अन्य लोगों अर्जुन हावरे और रोनित का मेडिकल टेस्ट किया गया और पाया गया कि वे शराब के नशे में थे.
इस मामले को लेकर नागपुर पुलिस में डीसीपी राहुल मदने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हादसे के बारे में तफ्सील से बात की.
डीसीपी राहुल मदने ने कहा, "कार में तीन लोग थे- अर्जुन हवेरे, रोनित चिंतनवार और संकेत बावनकुले. कार को अर्जुन नाम का युवक चला रहा था, उसके बगल में संकेत बावनकुले बैठे थे. अर्जुन और रोनित दोनों का मेडिकल परीक्षण किया गया है. अर्जुन और रोनित शराब के नशे में थे, अर्जुन गाड़ी चला रहा था, इसलिए अर्जुन हावेरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
'राजनीतिक दबाव नहीं...'
डीसीपी ने बताता कि शुरुआत में हमें यह साफ नहीं था कि संकेत बावनकुले कार में थे, लेकिन बाद में जांच में यह पता चला कि वो कार के अंदर मौजूद थे. जब हमने पूछताछ की तो उनकी जानकारी से अर्जुन और रोनित को हिरासत में ले लिया गया. हमें पता चला कि संकेत नाम का युवक भी उस रात कार में मौजूद था. उसे बुलाया गया और पूछताछ की गई.
डीसीपी राहुल ने आगे बताया कि जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी लाहौरी होटल से आ रहे थे. हम पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. ये सच नहीं है कि सीसीटीवी डिलीट कर दिया गया है, वो मिली ही नहीं. हमारे ऊपर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
9 सितंबर को महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने कई लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद जांच के दौरान पता चला है कि कार महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम पर है. यह घटना सीताबर्डी थाना क्षेत्र मे हुई थी. पुलिस के मुताबिक रात 1 बजे ऑडी ने पहले जीतेंद्र सोनकांबले नाम के शख्स की कार को टक्कर मारी. उसके बाद, बाइक सवार दो युवकों से टकराई. इसके टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त ऑडी कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिस कारण उसकी चपेट में आए वाहन और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए.
यह भी पढ़ें: Mumbai Metro: नागपुर में बेकाबू ऑडी का कोहराम, कईं लोग घायल...Video
बता दें कि संकेत बावनकुले का मेडिकल नहीं कराया गया है. अर्जुन और रोनित का मेडिकल कराया गया, जिसमें पाया गया कि उन दोनों ने शराब पी रखी थी. अर्जुन, कार चला रहा था, लेकिन मामला जमानती अपराध के तहत दर्ज किया गया था, इसलिए उसे जमानत दे दी गई.