फ्लाइट्स में बम की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाराष्ट्र के नागपुर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E812 सुबह के समय नागपुर से कोलकाता जा रही. इस दौरान ही बम की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
विमान में सवार सभी 187 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को विमान में चढ़ाकर लाउंज में ले जाया गया. वहीं, फ्लाइट को जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया. CISF और रायपुर पुलिस की टीमों ने विमान को कोलकाता जाने से पहले कई घंटों तक चेक किया.
फ्लाइट में सवार यात्रियों में से एक हिरासत में
रायपुर पुलिस ने यात्रियों की लिस्ट में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस बात की एसपी संतोष सिंह ने पुष्टि की है. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक विमान में बम होने की सूचना देने वाला व्यक्ति वही था. पुलिस थाने में उससे पूछताछ कर रही है.
महीने भर में 500 फ्लाइट्स को मिली धमकी
पिछले एक महीने में अलग-अलग एयरलाइन्स की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. इस खतरे के कारण इंडिगो एयरलाइन्स की 35 फ्लाइट्स लेट हुई हैं. आमतौर पर इस तरह की धमकियां अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी जाती हैं. ये ज्यादातर झूठी साबित होती हैं.
मंत्रालय को जांच पूरी होने का इंतजार
उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने नागरिकों को इस तरह की बम धमकियां देने वाले पोस्ट करने से शरारती लोगों को रोकने के लिए सख्त सजा का आश्वासन दिया है. मंत्रालय ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त प्रोटोकॉल बनाने के लिए मेल भी भेज रहा है. हालांकि, किसी ढांचे को तैयार करने से पहले जांच पूरी होने का इंतजार किया जा रहा है.