scorecardresearch
 

औरंगजेब विवाद के बाद नागपुर में भड़की हिंसा, दो गुटों के बीच झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल

नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र का दहन करने के बाद तनाव बढ़ गया है. मुस्लिम समुदाय ने विरोध करते हुए आरोप लगाया कि दहन के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement
X
नागपुर में हिंसा
नागपुर में हिंसा

नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन लगातार कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं. उनकी मांगों के समर्थन में सोमवार सुबह नागपुर में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के दौरान कुछ संगठनों ने प्रतीकात्मक रूप से औरंगजेब की 'कब्र' का दहन किया. इसके बाद हुई हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

Advertisement

औरंगजेब की कब्र के प्रतिकात्मक दहन के दौरान इस्तेमाल की गई चादर को लेकर विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि मुस्लिम समाज ने दावा किया कि उस चादर में धार्मिक बातें लिखी थी, जिससे उनका कहना है कि भावनाएं आहत हुईं हैं. इसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग नागपुर के महल क्षेत्र में शिवाजी प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, अब सीएम फडणवीस ने दिया ये बयान

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत!

नागपुर पुलिस ने हालात को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया. हालांकि, इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग गणेश पेठ थाने पहुंच गए और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने स्थिति को टकराव से रोकने के लिए शिवाजी प्रतिमा के आसपास भारी पुलिस बंदोबस्त कर दिया है.

Advertisement

शाम होते-होते दो गुटों के बीच स्थिति बिगड़ गई. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और विवाद झड़प में तब्दील हो गया. इस दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोपा है और कुछ जगहों पर आगजनी भी की गई है. माहौल को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया.

हिंसा वाले इलाके में आरएएफ तैनात

भारी पुलिस बंदोबस्त के तहत हिंसा वाले इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे और नुकसान को रोका जा सके. पुलिस अब हिंसा में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है.

नितिन गडकरी ने की शांति की अपील

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी नागपुर के लोगों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं शहर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ती हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति कायम रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद से गरमाया महाराष्ट्र का माहौल, एमआईएम ने की कब्र बचाने की वकालत

सीएम फडणवीस की अफवाह पर यकीन न करने की अपील

Advertisement

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अपील की है कि नागरिक इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें. हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए.  नागपुर एक शांतिपूर्ण और सहयोगी शहर है. यह नागपुर की स्थायी परंपरा रही है. मुख्यमंत्री फड़णवीस ने किसी भी अफवाह पर यकीन न करने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement