बारिश का मौसम है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार झड़ी लगी हुई है. मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ भी भीग रहे हैं. इसी बीच उत्तराखंड के नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यहां 21-22 जुलाई को भारी से भारी अलर्ट की चेतावनी दी है. इसी के साथ सरकारी मशीनरी को अलर्ट किया गया है. सभी तहसीलों में टीम गठित की गई हैं और इसके साथ ही डीएम ने सुरक्षा व बचाव संबंधी एडवाइडजरी भी जारी की है.
21 और 22 जुलाई को रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के साथ कहा गया है कि 21 और 22 जुलाई को जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इस दौरान अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और आंधी से संभावित क्षति और रास्ते बाधित होने जैसी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. इसे देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए गए हैं.
अफसरों को फोन ऑन रखने के निर्देश
सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि जलभराव वाले क्षेत्रों में सभी सुरक्षात्मक उपाय करेंगे. जोखिम भरे स्थानों से लोगों को तुरंत ट्रांसफर करने के लिए लोकल मशीनरी अलर्ट रहे. स्वास्थ्य विभाग को गर्भवतियों और बीमार लोगों को अस्पतालों में ले जाने के लिए और रिहायशी इलाकों में पानी जाने से रोकने के लिए सभी विभागों को संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने पर जल्द ही मार्ग को सुचारु रूप से तैयार करने के लिए कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों को मुख्यालय में रहने और 24 घंटे फोन ऑन रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जनता की सुरक्षा को देखते हुए सभी तहसीलों की टीम गठित की गई है. इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह SDRF/NDRF से 9412930237/ 8938860982/9557564006 पर सम्पर्क कर सकता है. कर्मियों से रिस्पांस टाइम कम रखने के निर्देश दिए गए हैं. आपातकालीन स्थिति में डायल 112/ 9411112979/9412087770 पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है.