scorecardresearch
 

दिल्ली में पीएम मोदी से खास अंदाज में मिले बोरिस जॉनसन, कहा- Narendra, My Khaas Dost!

संयुक्त बयान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत और UK के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है. इस समय, जब भारत अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यहां आना, अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-बोरिस जॉनसन (पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-बोरिस जॉनसन (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत दौरे पर आए हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
  • जॉनसन का भारत आना ऐतिहासिक: PM मोदी

भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज (शुक्रवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अंदाज में मुलाकात की. दोनों दिग्गज नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौता हुआ.

Advertisement

संयुक्त बयान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत और UK के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है. इस समय, जब भारत अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यहां आना, अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है. 

वहीं, पीएम बोरिस जॉनसन के संबोधन का अंदाज भी जोरदार रहा. बोरिस ने कहा कि Narendra, My Khaas Dost!. इस चुनौतीपूर्ण समय में मेरा मानना है कि हम खास दोस्त और करीब हो जाते हैं. गुजरात में अद्भुत स्वागत हुआ. मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा लगा. मेरा चेहरा अमिताभ बच्चन की तरह खिला हुआ था. 

आगे बोरिस ने कहा कि आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है. भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है. ब्रिटिश पीएम ने कहा कि ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है.

Advertisement

इन मुख्य मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि Free Trade Agreement के विषय पर दोनों देशों की teams काम कर रही हैं. बातचीत में अच्छी प्रगति हो रही है. हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन की दिशा में पूरा प्रयास करने का निर्णय लिया है. भारत में चल रहे व्यापक reforms, हमारे infrastructure modernization plan और National Infrastructure Pipeline के बारे में भी हमने चर्चा की. हम UK की कंपनियों द्वारा भारत में बढ़ते निवेश का स्वागत करते हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे बीच Global Innovation Partnership के implementation arrangements का समापन एक बहुत महत्त्वपूर्ण पहल साबित होगी. यह अन्य देशों के साथ हमारी विकास साझेदारी को और मजबूती प्रदान करेगा. इसके तहत तीसरे देशों में “Made in India” innovations के transfer और scaling-up के लिए भारत और UK 100 मिलियन डॉलर तक co-finance करेंगे. 

पीएम ने कहा कि हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया है.

Advertisement
Advertisement