नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली. मोदी 3.0 कई मायनों में मोदी 1.0 और मोदी 2.0 से अलग है. इस कैबिनेट में न सिर्फ बाकी दो कार्यकाल के मुकाबले मंत्रियों की संख्या ज्यादा है, बल्कि सहयोगी दलों के कई सांसदों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
मोदी 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है, और 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. पोर्टफोलियो का फिलहाल बंटवारा नहीं हुआ है और आने वाले समय में यह तय किया जाएगा. मसलन, मोदी 2.0 के कई ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें मोदी 3.0 कैबिनेट में भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं...', राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार गूंजे ये शब्द, देखें
बीजेपी के 25, सहयोगी पार्टियों के पांच मंत्री
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और पांच मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिया गया है. वहीं स्वतंत्र प्रभार के साथ पांच सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिनमें तीन बीजेपी के हैं और जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी से और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं.
मोदी 3.0 में बीजेपी के मंत्री (नरेंद्र मोदी के अलावा)
सहयोगी पार्टियों के मंत्री
बीजेपी की तरफ से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
सहयोगी पार्टियों से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
बीजेपी की तरफ से राज्य मंंत्री
सहयोगी दलों से राज्य मंत्री