मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में पूरा हो गया है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. पीएम मोदी की कैबिनेट में उनके अलावा 30 मंत्री शामिल हुए. शपथ ग्रहण के बाद ही मोदी सरकार एक्शन में नजर आ रही है. नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे होगी.
देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्धः पीएम मोदी
शपथ ग्रहण समारोह के संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया और कहा कि वह और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सभी मिलकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने लिखा 'राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज शाम हुए समारोह में मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मैं और मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगी, 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
मोदी के तीसरे कार्यकाल में सबसे ज्यादा मंत्री
इस बार कैबिनेट में न सिर्फ बाकी दो कार्यकाल के मुकाबले मंत्रियों की संख्या ज्यादा है, बल्कि सहयोगी दलों के कई सांसदों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मोदी 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 है, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है और 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. फिलहाल पोर्टफोलियो का बंटवारा नहीं हुआ है. मसलन, मोदी 2.0 के कई ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें मोदी 3.0 कैबिनेट में भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में शामिल हुए चिराग, 5 बार मंत्री रहे पिता रामविलास पासवान!
बीजेपी के 25, सहयोगी पार्टियों के पांच मंत्री
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल मंत्रियों में 25 बीजेपी से हैं और पांच मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिया गया है. वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ पांच सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिनमें तीन बीजेपी के हैं और जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी से और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं.
मोदी की अगुवाई में बहुमत से चूकी BJP
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से सांसद चुने गए हैं. हालांकि, इस बार का वोट मार्जिन पिछली बार के मुकाबले कम रहा. इसके अलावा, उनकी अगुवाई में बीजेपी इस बार बहुमत के आंकड़े से चूक गई. उत्तर प्रदेश में भी पार्टी को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा, जहां पार्टी 33 सीट ही जीत सकी. अपने दम पर बीजेपी ने इस चुनाव में 240 सीटें हासिल की हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 में कौन-कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा, देखें लिस्ट
टीडीपी-जेडीयू एनडीए में शामिल
नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए ने चुनाव में 293 सीटें हासिल की हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी जैसी पार्टियां शामिल हैं. जेडूयी ने 12 और टीडीपी ने चुनाव में 16 सीटें जीती हैं. सभी दलों को मंत्री पद दिया गया है और मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है.