केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने अल्पसंख्यकों को साधने के लिए नया कैंपेन चलाया है, जिसका नाम 'सौगात-ए-मोदी' है. इस यौजना के तहत पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें 'सौगात-ए-मोदी' की किट देंगे. ईद, बैसाखी और गुड फ्राइडे के दौरान किट बांटी जाएगी. सौगात-ए-मोदी का सबसे बड़ा फोकस बिहार विधानसभा चुनाव है. बिहार में बीजेपी का मुस्लिम वोटर्स के बीच जाकर सौगात देने की योजना है. मंगलवार को दिल्ली से इस योजना का शुभारंभ कर दिया है.
'सौगात-ए-मोदी' का नाम सुनकर थोड़ी देर के लिए लग सकता है कि ये योजना सिर्फ मुस्लिमों के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है. ये किट मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के जरूरतमंदों को दी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस योजना के पीछे बीजेपी की ये कोशिश है कि वो मुसलमानों से जुड़ सकें. इसीलिए बीजेपी का प्लान है कि पार्टी के 32 हजार पदाधिकारी, 32 हजार मस्जिदों में 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात-ए- मोदी देंगे.
#WATCH | Delhi | BJP Minority Morcha distributes 'Saugat-e-Modi' kits to poor Muslims.
— ANI (@ANI) March 25, 2025
National President of BJP Minority Morcha, Jamal Siddiqui says, "PM Narendra Modi participates in the celebrations of every festival and in the happiness of everyone. We are making efforts to… pic.twitter.com/aTZKUJquAp
सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या है?
सौगात-ए-मोदी किट में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी है. महिलाओं की किट में सूट का कपड़ा है. पुरुषों की किट में कुर्ता-पायजामा है. हर किट की कीमत करीब 500 से 600 रुपये बताई जा रही है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने कहा, "प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के पीएम हैं, त्यौहार का समय है, ईद आने वाली है, रमजान चल रहा है. हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे. किट में खाने-पीने का सामान होगा, घर की महिला प्रमुख के लिए सूट का कपड़ा होगा. किट में त्यौहार, सेवइयां , बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी सब होगा."
उन्होंने आगे कहा कि हम माइनॉरिटी समाज के लोगों तक पहुंचेंगे और मोदी किट बांटी जाएगी. ये किट पूरे देश में बांटे जाएंगे. यह किट 32 हजार पदाधिकारी बांटेंगे, 1 पदाधिकारी 100 परिवारों में किट बांटेंगे.
यह भी पढ़ें: ईद पर 'सौगात-ए-मोदी' पर राजनीति, झारखंड में जुलूस पर पथराव; देखें खबरें सुपरफास्ट
ईद मिलन समारोह भी...
जमाल सिद्दीक़ी ने बताया कि रमज़ान के पवित्र महीने एवं आगामी त्यौहार ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर नवरोज़ एवं भारतीय संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अभियान के जरिे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही ज़िला स्तर पर ईद मिलन समारोह के भी आयोजन किए जाएंगे.